Gold Rate : आ गई रिपोर्ट, जुलाई में इतने हो जाएंगे 10 ग्राम सोने के भाव
Gold Price : सोने की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिन रहा है। जहां एक ओर जून की शुरुआत में सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही थी। वहीं अब एक बार फिर से सोने की कीमतों (Sone ki kemat) में तेजी देखी जा रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट पैश की गई है, जिसमें बताया गया है कि जून के अंत तक सोने की कीमत कितनी होने वाला है। जानिये पूरी डिटेल।
HR Breaking News (Gold Rate) सोने के कीमतों में पिछले काफी समय से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है तो वहीं कभी सोने की कीमतों (Gold rate latest update) में तेजी देखी जा रही है। सोने की कीमतों में आ रही तेजी की वजह से लोगों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। गोल्ड में ऐसी तेजी पहले नहीं देखी जा रही है। सोना (Gold price hike) इस साल लगातार बढ़कर 1 लाख को क्रॉस कर गया था। वहीं, कुछ दिन तगड़ी गिरावट का दौर भी देखने को मिला है।
सोने की कीमतों में रोजना होता है बदलाव-
सोने की कीमतों में लगभग रोज ही बदलाव देखने को मिल जाता है। हालांकि, 2025 सोने में निवेशकों के लिए गोल्डन पीरियड साबित हुआ है। इस साल निवेशकों ने सोने (Gold investment) से जमकर मुनाफा वसूला है। वहीं, आम ग्राहकों के लिए सोना आउट ऑफ रेंज हो गया है।
सोने की कीमतों में आया इतना उछाल-
2025 में 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 19,220 रुपये तक बढ़ चुका है। सोने की कीमत (Gold Rate) 1 जनवरी को 76,162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे। सोना 95,382 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। इसी तरह, चांदी की कीमत भी 86,017 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। चांदी की कीमतों (Chandi ki kemat) में 11,693 रुपये तक का उछाल देखा जा रहा है। वहीं चांदी 97,710 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। इससे पहले 2024 में सोने की कीमत 12,810 रुपये तक बढ़ गई थी।
22 अप्रैल को सोने की कीमतों में आया उछाल-
सोने की कीमत इस साल की शुरुआत में काफी तेजी से बढ़ रही है। साल की शुरुआत से लेकर अब तक सोने की कीमतों (Gold rate) में बढ़ौतरी देखी जा रही है। कुछ दिन की गिरावट रही, बाकी हरियाली ही रही है। 22 अप्रैल को सोना ऐतिहासिक अंक 1 लाख को पार कर चुका था। इसी दिन एमसीएक्स पर भी सोने की कीमत (Gold Rate) 99,358 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी।
आज इस रेट मिल रहा है सोना-
गुरूवार यानी 19 जून 2025 को सराफा बाजार (Gold price in bullion market) की ओर से जारी किए गए सोने और चांदी के नए भाव के अनुसार, 22 कैरेट सोने की कीमत 92,800 रुपये, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,210 रुपये और 18 ग्राम सोने का भाव (Gold price today) 79,530 रुपए पर कारोबार कर रहे है। इसके अलावा, 1 किलो चांदी की कीमत 1,11,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
सोने की कीमतों में आया उतार चढ़ाव-
कई कारकों के चलते सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Rates) पर प्रभाव पड़ता है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही वजह से सोने-चांदी की कीमतों (Sone Ke Bhav) में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया भर में मांग, करेंसी एक्सचेंज रेट, ब्याज दर, सरकारी नीतियां, और ग्लोबल इवेंट्स जैसे कई कारणों की वजह से सोने-चांदी के मूल्य को प्रभावित कर सकते हैं।
सोने की कीमतों में बढ़ौतरी की वजह-
इस बार सोने की कीमतों में सबसे बड़ा कारण निवेशक रहे हैं। निवेश के लिए सोने की मांग में बढ़ौतरी देखी जा रही है। निवेशकों ने सोने (Gold Rate today) का रूख टैरिफ वॉर के चलते बाजार में अनिश्चित्ता होने की वजह से किया है। बाजार की हालत खराब होते देख निवेशकों ने सोने की खरीद कर ली है।
जुलाई तक इतने हो जाएगे सोने के दाम-
सोने की कीमत (Gold Rate) फिलहाल एक स्थिर स्थिति में चल रही है। सोना (Sone ki kemat) 92 हजार से 96 हजार के बीच चल रहा है। इन दिनों निवेशकों की नजर बाजार व टैरिफ को लेकर किए गए फैसलों पर है। टैरिफ को 90 दिन के लिए हॉल्ड किया गया है। जुलाई में सोना फिर से बढ़ सकता है, क्योंकि टैरिफ वॉर (Tariff war) में अनिश्चित्ता आने वाली है। ऐसे में सोना 98 हजार से 1 लाख के बीच पहुंचने का पुर्वानुमान लगाया जा रहा है।
