home page

Gold Silver Price Today: लगातार बढ़ रहे सोने के भाव, चांदी में भी तगड़ी तेजी, ज्वैर्ल्स के पास जाने से पहले चेक कर लें लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price Today: लगातार पिछले कुछ समय से सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। एक ओर जहां सोने के भाव में 310 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं चांदी के दाम में भी तगड़ी तेजी आई है। ऐसे में खरीदारी का प्लान करने से पहले जरूर चेक कर लें अपने शहर के ताजा रेट। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- Gold Silver Price Today : पिछले कुछ समय से लगातार सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। सोने का भाव में आज फिर 310 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब सोना की कीमत 73 हजार 510 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। वही 22 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 67 हजार 340 रुपए पहुंच गई है। 22 कैरेट के सोने की कीमत में करीब 290 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

6 अप्रैल को सोने की कीमत में आया खा सबसे अधिक उछाल-

देश में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73 हजार 510 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। पिछले 10 दिनों में, सोने की कीमतों में 6 अप्रैल को सबसे अधिक उछाल आया था। 6 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत में 1310 रुपये बढ़कर उछाल आया था। 22 कैरेट सोने की कीमत में करीब 1200 रुपए का उछाल दर्ज किया गया था। वहीं चांदी की कीमत बढ़कर 86,000 रुपये प्रति किलो हो गई है।

चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव-

दिल्ली – सोने की कीमत 72,400 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 86000 रुपये/1 किलो।

मुंबई – सोने की कीमत 72,270 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 86000 रुपये/1 किलो।

चेन्नई – सोने की कीमत 72,140 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 89500 रुपये/1 किलो।

कोलकाता- सोने की कीमत 73,030 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 86000 रुपये/1 किलो।

अन्य शहरों में गोल्ड का रेट (प्रति 10 ग्राम)-

शहर – 22K का रेट – 24K का रेट – 18K का रेट

हैदराबाद – 68,700 – 72,140 रुपये प्रति 10 ग्राम

केरल – 67,950 – 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम

पुणे – 68,830 – 72,270 रुपये प्रति 10 ग्राम

वडोदरा – 68,990 – 72,440 रुपये प्रति 10 ग्राम

अहमदाबाद – 68,990 – 72,440 रुपये प्रति 10 ग्राम

जयपुर – 68,990 – 72,440 रुपये प्रति 10 ग्राम

लखनऊ – 68,950 – 72,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

कोयंबटूर – 68,950 – 72,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

पटना – 69,550 – 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम

चंडीगढ़ – 68,950 – 72,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

भुवनेश्वर – 69,550– 73,030 रुपये प्रति 10 ग्राम

इरान-इजरायल के जंग से जुड़े हैं सोने की कीमत बढ़ने के तार-

जब भी दुनिया में जंग जैसी स्थिति बनती है, सोने के कीमतों में हमेशा उछाल देखा जाता है। 2003 में इराक युद्ध के दौरान भी सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिले थे। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भी सोने के दाम बढ़कर 50 हजार हो गए थे। वहीं कई जानकारों का मानना है कि अगर किसी ने इन्वेस्टमेंट के तौर पर सोने खरीद रखा है, उनके लिए सोना बेचने का सबसे अच्छा समय है।