home page

सोना खरीदने वालों के लिए Golden chance , MCX ने जारी किये Latest price

आज सोना खरीदने वालों के लिए अच्छा  मौका है क्योंकि MCX ने आज सोने और चांदी के नए रेट जारी किये है और पहले के मुकाबले सोना बहुत सस्ता मिल रहा है | आइये जानते हैं Gold Price Today 

 | 
चेक करें Gold Price Today

HR Breaking News, New Delhi : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) या वायदा बाजार में 12 सितंबर यानी आज सोना और चांदी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि शुरुआती दौर में गोल्ड मामूली बढ़त के साथ 58,995 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से खुला. इसके बाद इसमें गिरावट आई और 12 बजे तक यह 0.11 फीसदी यानी 67 रुपये प्रति 10 ग्राम की कटौती के साथ 58,863 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया. वहीं कल सोना 58,930 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी की चमक भी पड़ी फीकी?

Tomato Price today : 300 रूपए में बिकने वाला टमाटर यहां बिक रहा 80 पैसे प्रति किलो, किसान बेहाल

सोने के अलावा चांदी की कीमत में भी आज कमी देखी जा रही है. शुरुआती दौर में आज चांदी हरे निशान पर कारोबार कर रही थी और यह 72,185 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. इसके बाद चांदी की कीमत में कुछ गिरावट देखी गई है और 12 बजे तक यह 0.23 फीसदी यानी 166 रुपये की कटौती के साथ 71,776 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी. कल वायदा बाजार में चांदी 71,942 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

इंटरनेशनल में क्या है सोने-चांदी की कीमत?

घरेलू बाजार की तरह ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत में उथल-पुथल का दौर जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना आज बिना किसी बदलाव के 1,922.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं US गोल्ड फ्यूचर में सोने की कीमत में 0.1 फीसदी की कटौती हुई है और यह 1,946.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत में 0.4 फीसदी की कमी के बाद यह 23.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

Tomato Price today : 300 रूपए में बिकने वाला टमाटर यहां बिक रहा 80 पैसे प्रति किलो, किसान बेहाल

प्रमुख शहरों में क्या सोने-चांदी का रेट-

  • दिल्ली- 24 कैरेट सोना 59,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रही है.
  • मुंबई- 24 कैरेट सोना 59,830 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है.
  • कोलकाता- 24 कैरेट सोना 59,830 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रही है.
  • चेन्नई- 24 कैरेट सोना 60,210 रुपये प्रति 10 ग्राम , चांदी 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है.

Tomato Price today : 300 रूपए में बिकने वाला टमाटर यहां बिक रहा 80 पैसे प्रति किलो, किसान बेहाल