home page

7 करोड़ PF खाताधारकों के लिए गुड न्यूज, अब नौकरी बदलने पर नहीं होगी ये परेशानी

EPFO - देश के सात करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए जरूरी खबर। दरअसल आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नौकरी बदलने पर प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) अकाउंट ट्रांसफर (tranfer) प्रक्रिया को आसान बना दिया है... जिसके चलते अब नौकरी बदलने पर नहीं होगी ये परेशानी-

 | 
7 करोड़ PF खाताधारकों के लिए गुड न्यूज, अब नौकरी बदलने पर नहीं होगी ये परेशानी

HR Breaking News, Digital Desk- (EPFO News) अगर आप सैलरीड क्‍लास के हैं और आपके पीएफ कटते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नौकरी बदलने पर प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) अकाउंट ट्रांसफर (tranfer) प्रक्रिया को आसान बना दिया है. अब, अधिकांश मामलों में नियोक्ता की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी, जबकि पहले यह जरूरी थी. इससे नौकरी बदलने पर पीएफ अकाउंट ट्रांसफर (pf account tranfer) करना काफी आसान हो गया है.

पहले के प्रोसेस में क्‍या था?

पहले पीएफ अकाउंट ट्रांसफर (pf account tranfer) करने के लिए दो ईपीएफ ऑफ‍िस शामिल होते थे. पहला, सोर्स ऑफ‍िस (Source Office), जहां से पीएफ की राशि ट्रांसफर होती थी. दूसरा, डेस्‍ट‍िनेशन ऑफ‍िस (Destination Office), जहां यह राशि जमा होती थी. इस प्रोसेस में काफी समय लग जाता था. कई बार इसमें एम्‍पलॉयर की मंजूरी भी जरूरी होती थी.

क्‍या है नया प्रोसेस?
ईपीएफओ की तरफ से फॉर्म 13 के सॉफ्टवेयर को अपडेट (software update) करके प्रोसेस को आसान बना दिया है. अब डेस्‍ट‍िनेशन ऑफ‍िस में ट्रांसफर क्लेम की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी. जैसे ही सोर्स ऑफ‍िस ट्रांसफर को मंजूरी देगा, पुराना पीएफ अकाउंट तुरंत नए खाते में ट्रांसफर हो जाएगा. इससे ईपीएफओ (EPFO) के मेंबर और ज्‍यादा आसानी होगी.

टैक्‍सेबल और नॉन टैक्‍सेबल का हिसाब-
नए प्रोसेस में पीएफ की राशि को दो हिस्सों में बांटी जाएगी, पहली टैक्सेबल (taxable) और दूसरी नॉन-टैक्सेबल (Non-taxable). इससे पीएफ के ब्याज पर टैक्स की कैलकुलेशन (tax calculation) सही तरीके से हो सकेगी. यह सुविधा ईपीएफ मेंबर (EPF MEMBER) को टैक्स से जुड़ी जानकारी को समझने में मदद करेगी. नए प्रोसेस से 1.25 करोड़ से ज्यादा ईपीएफओ मेंबर को फायदा म‍िलेगा. हर साल करीब 90,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करने का प्रोसेस तेज हो जाएगा. अब ट्रांसफर में समय कम लगेगा और मेंबर को जल्दी फंड मिलेगा.

बल्क में UAN जनरेशन की सुविधा-
ईपीएफओ की नई सुव‍िधा (EPFO new facilities) के तहत मेंबर की जानकारी के आधार पर बल्क में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बनाए जा सकेंगे. इसके लिए आधार की जरूरत नहीं होगी. यह सुविधा फील्ड ऑफ‍िस को दी गई है, ताकि पुरानी राशि को जल्द से जल्‍द सदस्यों के अकाउंट में जमा किया जा सके. हालांकि, धोखाधड़ी से बचने के लिए ऐसे यूएएन को शुरू में फ्रीज रखा जाएगा. इन्हें आधार से जोड़ने के बाद ही एक्‍ट‍िव क‍िया जाएगा.

ईपीएफओ ने नई सुविधा शुरू की है, जिससे मेंबर की जानकारी के आधार पर बल्क में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बनाए जा सकेंगे. इसके लिए आधार की आवश्यकता नहीं होगी. यह विकल्प फील्ड ऑफिस को दिया गया है, ताकि पुरानी राशि जल्दी सदस्यों के अकाउंट (account) में जमा की जा सके. हांलाकि, धोखाधड़ी से बचने के लिए नए यूएएन को पहले फ्रीज रखा जाएगा, जो बाद में आधार से जोड़ने पर सक्रिय किए जाएंगे.

सदस्यों के लिए और बेहतर सेवाएं-
ईपीएफओ (EPFO) द्वारा लाए गए नए बदलावों से सर्व‍िस में सुधार होगा. ट्रांसफर प्रक्रिया अब तेजी से पूरी होगी और पुरानी शिकायतों में कमी आएगी. सही क्लेम का ऑटो-सेटलमेंट (auto settlement) भी सरल होगा, जिससे सदस्यों को पारदर्शिता और सुविधा मिलेगी. नौकरी बदलने पर अपने पीएफ अकाउंट (pf account) को नए खाते में ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म-13 भरें। नए प्रक्रियाओं के कारण यह काम और भी तेज किया जाएगा.