home page

HDFC ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस

HDFC - आईसीआईसीआई बैंक के बाद, एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों को झटका दिया है। अब मेट्रो और शहरी शाखाओं में नए खाताधारकों को ₹10,000 की जगह इतने रुपये का औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना होगा। ऐसा न करने पर बैंक जुर्माना लगाएगा। जिसके चलते अब ग्राहकों को इतना मिनमम बैलेंस रखना अनिवार्य है-

 | 
HDFC ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस

HR Breaking News, Digital Desk- (HDFC Bank hikes minimum balance) आईसीआईसीआई बैंक के बाद, एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने 1 अगस्त 2025 से नए बचत खातों के लिए औसत मासिक बैलेंस की सीमा बढ़ा दी है। अब मेट्रो और शहरी शाखाओं में नए खाताधारकों को ₹10,000 की जगह ₹25,000 का औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना होगा। ऐसा न करने पर बैंक जुर्माना लगाएगा। (HDFC Bank News)

बता दें कि इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने ऐलान किया कि अब ग्राहकों को ₹10,000 की जगह ₹50,000 का न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस रखना होगा। हालांकि, बैंक को अपने फैसले के चलते काफी विरोध झेलना पड़ रहा है।

इन ग्राहकों पर नियम लागू-

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अर्ध-शहरी (semi-urban) और ग्रामीण बैंक शाखाओं के लिए न्यूनतम त्रैमासिक औसत शेष राशि की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया है। अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए यह सीमा ₹5,000 और ग्रामीण शाखाओं के लिए ₹2,500 ही रहेगी। यह नियम केवल नए बैंक खातों पर लागू होगा। पुराने खाताधारकों पर पहले से लागू नियम ही जारी रहेंगे।

यानी जिन ग्राहकों का एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में पहले से ही बचत खाता है, वे मौजूदा नियमों के तहत ही खाते खोलते रहेंगे, जब तक कि अन्यथा सूचित न किया जाए। हालांकि, अगस्त के बाद खाता खोलने वालों के लिए, बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि नई सीमा से कम होने पर जुर्माना लगेगा।

कितना लगेगा जुर्माना-

ग्राहक के बचत खाते में ₹25,000 का न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना अब अनिवार्य है। यदि ग्राहक ऐसा करने में विफल रहता है, तो बैंक जुर्माना (Bank Fine) लगाएगा। यह जुर्माना कमी की राशि का 6% या अधिकतम ₹600 तक हो सकता है। यह नया नियम बैंक ने खातों के रखरखाव की लागत और सेवा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए लागू किया है। यह बदलाव पहले की न्यूनतम बैलेंस आवश्यकताओं से अलग है-

शहरी शाखाओं के लिए 10,000 रुपये

अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए 5,000 रुपये (औसत मासिक)

ग्रामीण शाखाओं के लिए 2,500 रुपये (औसत तिमाही)

अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों (Semi-urban and rural areas) में ये सीमाएं अभी तक अपरिवर्तित हैं। नवीनतम संशोधन विशेष रूप से महानगरीय और शहरी क्षेत्रों में नए खातों पर लागू होता है।

क्लासिक खाताधारक-

एचडीएफसी बैंक अपने 'क्लासिक' ग्राहकों के लिए अलग से बैलेंस राशि की आवश्यकताएं प्रदान करता है। इसके लिए पात्र होने के लिए, आपको इनमें से कम से कम एक मानदंड पूरा करना होगा:

औसत मासिक बचत खाता बैलेंस (Average Monthly Savings Account Balance) 1 लाख रुपये बनाए रखें। या औसत तिमाही चालू खाता बैलेंस 2 लाख रुपये बनाए रखें। वेतनभोगी ग्राहकों के लिए, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के कॉर्पोरेट वेतन खाते में ₹1 लाख या उससे अधिक का मासिक शुद्ध वेतन जमा होना चाहिए।