home page

इस बैंक ने बढ़ाई FD की ब्याज दर, जल्दी चेक करें

ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर ब्याज दरों (FD Rate) में बदलाव किया है। बैंक ने विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए ब्याज दरों में 0.05 से लेकर 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 1 साल और इससे अधिक मैच्योरिटी पीरियड्स वाली FD के मामले में लागू है। नई ब्याज दरें 28 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।
 | 

HR Breaking News : New Delhi निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपये तक के बल्क डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
यह बढ़ोतरी 0.05 फीसदी से लेकर 0.1 फीसदी तक की है और 28 अप्रैल 2022 से प्रभावी हो गई है। बैंक ने 1 साल और इससे अधिक अवधियों वाली FDs पर ही ब्याज दर को बढ़ाया है। 1 साल से कम मैच्योरिटी पीरियड्स पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बैंक में अब 1 साल से लेकर 389 दिनों तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 4.35 फीसदी सालाना है, जो पहले 4.30 फीसदी सालाना थी। '390 दिन और इससे ज्यादा लेकिन 15 माह से कम' अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को 0.05 फीसदी बढ़ाकर 4.35 फीसदी कर दिया गया है। 

पहले इस मैच्योरिटी पीरियड पर दर 4.30 फीसदी सालाना थी। '15 माह और इससे ज्यादा लेकिन 18 माह से कम' अवधि की एफडी पर ब्याज 0.05 फीसदी बढ़ाकर 4.45 फीसदी सालाना कर दिया गया है। पहले यह 4.40 फीसदी सालाना था।

 

इन मैच्योरिटी पीरियड्स पर दर 0.1 फीसदी बढ़ी

 

'18 माह से लेकर 2 साल तक' अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 0.10 फीसदी बढ़ाकर 4.60 फीसदी सालाना, '2 साल 1 दन से लेकर 3 साल तक' अवधि वाली एफडी पर 0.10 फीसदी बढ़ाकर 4.70 फीसदी सालाना कर दी गई है। 

इसी तरह '3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक' और '5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक' अवधियों वाली एफडी पर ब्याज दर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 4.80 फीसदी सालाना कर दिया गया है। पहले इन मैच्योरिटी पीरियड्स पर ब्याज दर 4.70 फीसदी सालाना थी।