home page

Post Office की इस स्कीम में 5 लाख के निवेश पर मिल रहा 2 लाख 24 हजार रुपये ब्याज, खूब निवेश कर रहे लोग

Post Office - अगर आप भी अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है. जिसमें पांच लााख के निवेश पर दो लाख 24 हजार रुपये ब्याज मिल रहा है- 

 | 
Post Office की इस स्कीम में 5 लाख के निवेश पर मिल रहा 2 लाख 24 हजार रुपये ब्याज, खूब निवेश कर रहे लोग

HR Breaking News, Digital Desk - अपने पैसों का निवेश करना बहुत ज़रूरी है, और हर व्यक्ति को अपनी आय का कुछ हिस्सा अच्छी स्कीम में लगाना चाहिए. आमतौर पर लोग FD, पोस्ट ऑफिस RD, NSC, और SCSS जैसी जगहों पर निवेश करते हैं. यदि आप 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो यह जानना महत्वपूर्ण है कि कौन सी स्कीम सबसे ज़्यादा रिटर्न देगी. आइए जानते हैं कि इन विकल्पों में से कौन सा आपके लिए सबसे फायदेमंद साबित होगा.

पोस्ट ऑफिस एफडी-

पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है, क्योंकि इसमें 7.5% की आकर्षक ब्याज दर मिलती है. यदि आप इसमें ₹5 लाख का निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹7,24,974 मिलेंगे. इससे आपको ₹2.24 लाख तक का मुनाफा होगा. (post office fd)
 

पोस्ट ऑफिस RD-

पोस्ट ऑफिस RD में आप हर महीने 8,400 रुपये निवेश करके 6.7% ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं. 5 साल में आपका कुल निवेश 5,04,000 रुपये होगा, जिस पर आपको मैच्योरिटी (matuirty) पर 5,99,474 रुपये मिलेंगे. इस तरह आपको 95,474 रुपये का फायदा होगा. (post office RD)

पोस्‍ट ऑफिस NSC-

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Post Office National Savings Certificate Scheme) यानी NSC एक काफी अच्छी योजना है. इस योजना में 7.7 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न (return) मिलता है. अगर आप इस योजना में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी (maturity) पर कुस 7,24,517 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 2.24 लाख रुपये तक का मुनाफा होगा.

पोस्ट ऑफिस SCSS-

अगर आप सीनियर सिटीजन (senior citizen) हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) स्‍कीम में निवेश (invest) कर सकते हैं. इस स्कीम में आपकी 8.2 प्रतिशत की ब्याज से कमाई होगी. 5 साल के लिए 5 लाख रुपये निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पर कुल 7,05,000 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 2.05 लाख रुपये का मुनाफा होगा.