Income Tax : सैलरी क्लास और सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत, इनकम टैक्स को लेकर 5 बड़े बदलाव
Income Tax New update : एक फरवरी को मोदी सरकार की तीसरी टर्न का पहला पूर्ण बजट आने वाला है। इस बजट (Income Tax update) में सैरी बेस्ड और सीनियर सिटीजन को राहत की बड़ी उम्मीदे हैं। आयकर (Income Tax) को लेकर इस बार पांच बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। यह कर्मचारियों व सीनियर सिटीजन, खासकर मिडिल क्लास के लिए काफी लाभदायक हो सकते हैं। आईये नीचे जानते हैं पूरी डिटेल...
Hr Breaking News (Income Tax budget 2025) : बजट आने में एक महीने का भी समय नहीं बचा है। फरवरी एक को 2025 का पूर्ण बजट आएगा। इसमें करदाताओं (Tax payer) को बड़ी राहत की उम्मीद है। सैलरी बेस्ड और सेवानिवृत्त पेंशनभोगी सीनियर सिटीजनों की सरकार से आयकर स्लैब को लेकर बड़ी उम्मीदें है। आयकर में छूट (Income Tax Rules) का बड़ा तोहफा मोदी सरकार 3.0 खासकर मिडिल क्लास वर्ग को दे सकती है। आगामी बजट (Budget) में इसकी घोषणा की उम्मीद की जा रही है।
ये भी जानें : 8th Pay Commission : नहीं आएगा अगला वेतन आयोग, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ौतरी के लिए ये फॉर्मूला होगा लागू
जरूरी सुधारों की टैक्सपेयर्स को उम्मीद
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से एक फरवरी को केंद्रीय बजट 2025 पेश किया जाएगा। इसको लेकर तैयायां अंतिम दौर में हैं। इसी बीच टैक्सपेयर्स को जरूरी सुधारों की उम्मीद है। खास तौर पर सैलरी बेस्ड और सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स (Income Tax) में छूट की उम्मीद है। इस आम बजट में कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है। आयकर रिटर्न (ITR) की स्लैब में बदलाव सहित कई सुधार इस बजट में संभावित हैं।
इनकम टैक्स की स्लैब में बदलाव की उम्मीद (Income Tax slabs)
देश में पुरानी और नई दो टैक्स रिजीम (Income Tax rules) है। वित्त मंत्री नई टैक्स रिजीम को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कदम उठा सकती हैं। इसके लिए वह आयकर स्लैब (Income Tax slab) की दरों को संशोधित कर सकती हैं। आयकर के विशेषज्ञों की ओर से 20 लाख रुपये से अधिक आय पर 30 प्रतिशत की दर करने का सुझाव है। इससे नई टैक्स रिजीम (new tax regime) को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
ये भी जानें : 7th Pay Commission : 68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 42 लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, सैलरी में होगा 3 गुना का बंपर इजाफा
वरिष्ट नागरिकों के लिए विशेष छूट
केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई नई टैक्स रिजीम (new tax regime) सभी करदाताओं पर एक समान रूप से लागू होती है। अब आयकर के विशेषज्ञों ने 60 साल से अधिक आयु के नागरिकों के लिए अलग से टैक्स स्लैब (Tax slab) बनाए की सिफारिश की गई है। इसमें ज्यादा आय पर कम दर का ब्याज लग सकता है।
स्टैंडर्ड कटौती 1 लाख करने की सलाह
सैलरी बेस्ड कर्मचारियों के लिए एक और राहत की सलाह दी जा रही है। कहा जा रहा है कि स्टैंडर्ड कटौती (Income tax) 1 लाख रुपये कर दी जाए। फिलहाल इनकम टैक्स की पुरानी रिजीम (old tax regime) में स्टैंडर्ड कटौती 50 हजार रुपये है। वहीं नई रिजीम में यह 75 हजार रुपये है। जिसको एक लाख करने की सलाह दी जा रही है।
हो सकता है सोने के आयात शुल्क में बदलाव
इस बजट में सोने के आयात शुल्क (gold import duty) में बदलाव हो सकता है। व्यापार घाटे को नियंत्रित करने के लिए सरकार सोने के आयात शुल्क को बढ़ा भी सकती है। कुछ समय पहले ही आयात शुल्क (gold import duty) 15 प्रतिशत से से कम करके 6 प्रतिशत किया गया था। अब इसको बढ़ाकर व्यापार घाटे को कम करने का प्रयास किया जा सकता है।
धारा 80सी में बदलाव की संभावना
इस बजट में धारा 80सी (80C) के अनुरूप कटौती सीमा में बदलाव का सुझाव दिया गया है। इसको 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये करने की सलाह है। साथ ही होम लोन इंटरेस्ट की कटौती को भी इस धारा से अलग कर, उच्च सीमा देने की मांग की है। यह बड़े बदलाव इस बजट में संभावित माने जा रहे हैं।
