home page

Income Tax : बैंक खाते में इस लिमिट से ज्यादा पैसे जमा कराने और निकालने पर आएगा इनकम टैक्स का नोटिस

Income Tax : अगर आप पैसों के लेनदेन के लिए बचत खाते का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि सेविंग अकाउंट (saving account) में अधिकतम कितना कैश जमा या निकाल सकते हैं ताकि आपके पास इनकम टैक्स का नोटिस न आए-

 | 
Income Tax : बैंक खाते में इस लिमिट से ज्यादा पैसे जमा कराने और निकालने पर आएगा इनकम टैक्स का नोटिस

HR Breaking News, Digital Desk- (Income Tax Rules) क्या आप जानते है कि इनकम टैक्स अधिकारियों की जांच से बचने के लिए आप किसी एक फाइनेंशियल ईयर में अपने बैंक सेविंग अकाउंट (saving account) में कितना कैश जमा और निकाल सकते हैं? ऐसे में आपको बता दें कि इनकम टैक्स अधिकारियों की जांच से बचने के लिए, पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट्स (personal finance expert) के अनुसार, एक फाइनेंशियल ईयर (financial year) में आपके बैंक सेविंग अकाउंट (bank saving account) में कुल मिलाकर 10 लाख रुपये से ज़्यादा का कैश जमा या निकासी नहीं होनी चाहिए। यदि यह सीमा पार हो जाती है, तो बैंक इसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे सकते हैं, जिससे जांच शुरू हो सकती है।

हालांकि एक व्यक्ति से एक दिन में एक ही ट्रांजैक्शन में या एक ही दिन में एक इवेंट या अवसर से संबंधित ट्रांजैक्शन के संबंध में कुल मिलाकर 2 लाख रुपये या उससे अधिक की राशि कैश में प्राप्त नहीं की जा सकती है।

एक फाइनेंशियल ईयर (1 अप्रैल से 31 मार्च) के दौरान आपके सभी सेविंग अकाउंट्स में 10 लाख रुपये से अधिक की कोई भी कैश जमा राशि इनकम टैक्स विभाग को रिपोर्ट की जानी चाहिए। बैंकों को ऐसे ट्राजैक्शन (transaction) का खुलासा करना चाहिए, भले ही वे कई अकाउंट्स में के जरिये क्यों न हो।

10 लाख रुपये से अधिक प्राप्त होते हैं, तो क्या होगा?

रिपोर्ट के अनुसार, Tax2win के सीईओ अभिषेक सोनी बताते हैं कि एक निश्चित सीमा से ऊपर के लेनदेन को 'उच्च मूल्य लेनदेन' माना जाता है, जिसकी सूचना बैंकों और वित्तीय संस्थानों को आयकर विभाग को देनी होती है, जैसा कि आयकर अधिनियम 1962 की धारा 114B में अनिवार्य है। विशेष रूप से, एक दिन में 50,000 रुपये से अधिक जमा करने पर पैन (स्थायी खाता संख्या) प्रदान करना आवश्यक है। यदि पैन उपलब्ध नहीं है, तो इसके बजाय फॉर्म 60/61 जमा किया जा सकता है।

इनकम टैक्स नोटिस का जवाब कैसे देते हैं?

हाई वैल्यू के कैश ट्रांजैक्शन (high valuce cash transaction) के संबंध में इनकम टैक्स नोटिस का जवाब देने के लिए आपके पास कहां से पैसा आया उसके बारे में अपने दावे का समर्थन करने के लिए पर्याप्त सबूत होने चाहिए। बैंक स्टेटमेंट (Bank statement), निवेश रिकॉर्ड और विरासत के दस्तावेज कुछ ऐसे दस्तावेज हैं जिन्हें प्रस्तुत करने की जरुरत है। अगर आप अनिश्चित हैं या कैस के स्रोत की घोषणा करने के बारे में चिंतित हैं, तो किसी जानकार टैक्स (tax) सलाहकार से परामर्श करें। जहां तक कैश ट्रांजैक्शन (transaction) का सवाल है, सेक्शन 269ST के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थिति में किसी व्यक्ति से 2 लाख रुपये (कैश प्राप्ति सीमा) से अधिक प्राप्त नहीं कर सकता है।