home page

Rajasthan में इनकम टैक्स की बड़ी रेड, पांचवें दिन भी जारी, करोड़ों का कैश और सोना बरामद

Rajasthan - राजस्थान में आयकर विभाग ने बड़ी रेड मारी है. बता दें कि इस कार्रवाई में कई रियल एस्टेट समूहों के नाम भी सामने आए हैं. आयकर टीम ने जयपुर के 28 ठिकानों और कोटा के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान कई अहम दस्तावेज और साक्ष्य भी अधिकारियों के हाथ लगे हैं-

 | 
Rajasthan में इनकम टैक्स की बड़ी रेड, पांचवें दिन भी जारी, करोड़ों का कैश और सोना बरामद

HR Breaking News, Digital Desk- (IT Raid In Jaipur) जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी पांचवे दिन भी जारी रही. इस कार्रवाई में 12.50 करोड़ रुपये के बड़े लेनदेन का पता चला है. टीमों ने 9.5 करोड़ रुपये नकद और 10.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी जब्त (Jewelery confiscated) की है. जांच के दौरान, एक क्लाउड सर्वर भी मिला है, जिसमें करोड़ों के लेनदेन का विवरण दर्ज है.

 

 

कई सौ करोड़ रुपये का माल जब्त-

इनकम टैक्स विभाग को GPS डिवाइस से पान मसाला ग्रुप के अवैध गोदाम का पता चला. तलाशी में वहां सैकड़ों करोड़ का पान मसाला और कच्चा माल जब्त किया गया. टीम ने CGST अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया. जांच के दौरान फर्श में छिपाकर रखी गई एक तिजोरी भी मिली, जिसे मेटल डिटेक्टर से खोजा गया.

यकर टीम ने जयपुर के 28 ठिकानों पर छापेमारी की-

इस कार्रवाई में कई रियल एस्टेट समूहों (real estate groups) के नाम भी सामने आए हैं. आयकर टीम ने जयपुर के 28 ठिकानों और कोटा के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान कई अहम दस्तावेज (documents) और साक्ष्य भी अधिकारियों के हाथ लगे हैं.

जांच के दायरे में राजस्थान के जयपुर (jaipur) और जोधपुर में गोकुल कृपा ग्रुप, हाई फ्लाई रियल एस्टेट, वीआरबी ग्रुप, भूमिका डेवलपर्स, रियासत ग्रुप और किसान ग्रुप (kisan group) सहित रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. ये कार्रवाई अभी भी जारी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. इस छापे में इन ग्रुप्स के कई संचालक और सहयोगी जांच के दायरे में हैं.