home page

Income Tax : सेविंग अकाउंट पर मिलेगी टैक्‍स छूट, ITR भरते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

Income Tax : केंद्र सरकार ने हाल ही में बजट के दौरान कई बड़े बदलाव किए हैं। इनमें सबसे बड़ा बदलाव 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री (Income Tax) करने का है। वहीं, हम अपने टैक्स को और भी कई तरीकों से बचा सकते हैं। आयकर विभाग के नियमों के अनुसार कई प्रकार से टैक्स बचत व टैक्स छूट (Income Tax) क्लेम की जा सकती है। सेविंग अकाउंट पर भी हम टैक्स बचत ले सकते हैं, आइए जानते हैं नियमों के बारे में।

 | 
Income Tax सेविंग अकाउंट पर मिलेगी टैक्‍स छूट, ITR भरते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

HR Breaking News (Income Tax) बैंकिंग आज के समय में सभी की जरूरत बन गई है। बैंकों में दो प्रकार के खाते होते हैं, सेविंग अकाउंट तो दूसरा करंट अकाउंट। ज्यादातर उपभोक्ताओं को सेविंग अकाउंट होता है। क्या आपको पता है कि इसपर आप टैक्स (Income Tax) बचत का फायदा ले सकते हैं। इस बात का आपको आईटीआर भरते समय ध्यान रखना चाहिए। 

 


आईटीआर भरने से पहले जान लें ये बात
 

एक महीने बाद मौजूदा वित्‍तवर्ष खत्‍म होने वाला है। नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होते ही इनकम टैक्‍स (Income Tax) रिटर्न भरने वालों की भीड़ लग जाएगी। इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने के साथ ही लोगों में इस बात को विचार विमर्श शुरू हो जाएगा की टैक्स को कैसे बचाएं।

 

कोई निवेश तो कोई खर्च के नाम पर अपना टैक्‍स बचाने की कोशिश करता है। क्‍या आपको पता है कि सेविंग अकाउंट पर भी आपको टैक्‍स छूट का फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं आप सेविंग अकाउंट पर टैक्स छूट का लाभ कैसे ले सकते हैं।


सेविंग अकाउंट पर मिलता है उपभोक्ता के ब्याज
 

सरकारी और निजी बैंक सेविंग अकाउंट खोलने वाले ग्राहकों को ब्‍याज देते हैं। बैंकों से मिलने वाला ब्‍याज हर तिमाही खाताधारक के अकाउंट में जुड़ता है। अधिकतर सरकारी बैंक 2.5 फीसदी से 4 फीसदी तक का ब्‍याज बचत (Income Tax) खाते पर देते हैं। वहीं, कुछ प्राइवेट बैंक 7 फीसदी तक ब्‍याज ऑफर करते हैं। इसी के आधार पर ब्याज लगाया जाता है।

कैसे होती है ब्याज की गणना
 

सेविंग अकाउंट पर ब्‍याज की गणना प्रतिदिन के हिसाब से की जाती है। बैंक इसको हर तिमाही पर खाते में डाल देते हैं। बचत खाते में उपभोक्ता लगातार लेनदेन जारी रखता है तो प्रतिदिन की अकाउंट (Income Tax) में जमा राशि के हिसाब से ही ब्याज कैलकुलेट किया जाता है। अगर आपके खाते में 1 तारीख को 10 लाख रुपये हैं और 15 तारीख को घटकर 5 हजार हो गए तो बैंक भी आपको 1 से 14 तारीख तक 10 लाख रुपये पर ब्‍याज देगा। आगे ब्याज 5 हजार पर काउंट होगा। 

इस प्रकार से मिलेगी टैक्स छूट
 

सेविंग अकाउंट सभी के पास होता है। परंतु, क्या  आपको पता है कि यह खाता भी आपको टैक्‍स छूट (Income Tax) का लाभ दिला सकता है। अगर आप पुराने इनकम टैक्‍स रिजीम का चुनाव करते हैं तो बचत खाते के ब्‍याज पर टैक्‍स छूट का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आप आयकर के कानूनों के तहत आईटीआर भरते हुए अपनी टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं। 


इस तरह क्लेम करें टैक्स छूट


आयकर की धारा 80टीटीए के अनुसार बचत खाते पर मिले ब्‍याज पर टैक्‍स क्‍लेम किया जा सकता है। आईअीआर (ITR) भरते हुए आपको सेविंग अकाउंट पर मिले ब्‍याज की जानकारी भी आईटीआर फॉर्म में डालनी होगी। इस पर टैक्‍स छूट (Income Tax) क्‍लेम कर सकते हैं।

टैक्सपेयर को सेविंग अकाउंट पर 10000 रुपये तक की टैक्‍स में छूट मिलती है। यह सभी अकाउंट पर एक ही मान्य होती है। वहीं सीनियर सिटिजन को सेविंग अकाउंट पर 50 हजार रुपये तक के ब्‍याज पर टैक्‍स नहीं देना पड़ता है।

आईटीआर से रिफंड भी ले सकते हैं
 

बैंक बचत खाते में ब्‍याज का पैसा डालने ने से पहले ही 10% टीडीएस (TDS) काट लेते हैं। अगर आपकी कुल कमाई टैक्‍स के दायरे से बाहर रहती है तो फिर फॉर्म 15जी भर काटे गए टीडीएस (Income Tax) को बैंक से वापस ले सकते हैं। यह वापस लेने के लिए बैंक में ही आपको फार्म भरना होगा। इसका विवरण अपने आईटीआर फॉर्म में भी देना होगा।