FD में 3 लाख के निवेश पर मिल रहा 1,25,478 रुपये ब्याज, निवेश करने से पहले चेक कर लें नई ब्याज दरें
Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके फायदे की है। दरअसल आपको बता दें कि एफडी में तीन लाख के निवेश पर 1,25,478 रुपये ब्याज मिल रहा है.... ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें इन बैंकों की ब्याज दरें-
HR Breaking News, Digita Desk- (SBI FD Scheme) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की विशेष एफडी योजना लंबे समय के निवेश के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है। यह योजना आपके पैसे की सुरक्षा के साथ-साथ पहले से निर्धारित ब्याज भी प्रदान करती है। FD को आज भी बचत का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है, इसलिए SBI की यह स्कीम अच्छा रिटर्न पाने के लिए एक बेहतरीन अवसर है।
RBI का बड़ा फैसला और FD पर असर-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा है। पहले रेपो रेट में कटौती की अटकलें थीं, जिससे एफडी की ब्याज दरें गिर सकती थीं। हालांकि, दरों में कोई बदलाव नहीं होने से फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) निवेशकों को राहत मिली है। इसका मतलब है कि एफडी पर मौजूदा ब्याज दरें फिलहाल स्थिर रहेंगी, और निवेशकों को अपनी बचत पर अच्छा रिटर्न मिलता रहेगा।
SBI में FD पर मौजूदा ब्याज दरें-
SBI में 2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि की FD पर सबसे ज्यादा 6.45% ब्याज मिल रहा है, जबकि सीनियर सिटीजंस को 6.95%। वहीं, 5 साल से लेकर 10 साल तक की FD पर सामान्य ग्राहकों को 6.05% और सीनियर सिटीजंस को 7.05% ब्याज मिलता है।
1.01 करोड़ से 3 करोड़ रुपये तक की FD पर ज्यादा फायदा-
अगर आपकी एफडी की रकम 1.01 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये से कम है, तो ब्याज दर और बढ़ जाती है।
1 साल की FD पर सामान्य ग्राहकों को 6.55% और सीनियर सिटीजंस को 7.05% ब्याज मिलता है।
2 साल की FD पर सामान्य ग्राहकों को 6.85% और सीनियर सिटीजंस को 7.35% ब्याज मिलता है।
3 लाख रुपये निवेश पर कितना मिलेगा?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 5 साल की FD में ₹3 लाख जमा करने पर, मैच्योरिटी पर आपको 4,05,053 रुपये मिलेंगे, जिसमें 1,05,053 रुपये ब्याज होगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को ₹4,25,478 मिलेंगे, जिसमें ब्याज के रूप में ₹1,25,478 की कमाई होगी। यह जानकारी आपको निवेश का फैसला लेने में मदद करेगी।
SBI की FD स्कीम उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो कम रिस्क में अच्छा रिटर्न चाहते हैं। रेपो रेट (repo rate) फिलहाल स्थिर है, इसलिए मौजूदा ब्याज दरों का फायदा उठाने का ये सही समय हो सकता है। अगर आपके पास फालतू पड़ा पैसा है, तो इसे FD में डालकर पक्का ब्याज कमाना एक समझदारी भरा कदम होगा।
