Indian Currency : अब 10 और 500 रुपये के नए नोट होंगे जारी, जानिये पुराने वाले चलेंगे या नहीं
HR Breaking News : (indian currency Updates) अब हाल ही में 10 और 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आरबीआई का कहना है कि जल्द ही भारतीय बाजारों में आरबीआई की ओर से 10 और 500 रुपये के नए नोट (indian currency Updates) जारी होंगे। आरबीआई की ओर से ये नए नोट रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले होंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि क्या इसके बाद पुराने नोट प्रचलन में रहेंगे या नहीं।
आरबीआई का ताजा अपडेट-
केंद्रीय बैंक (RBI Updates on indian currency) के ताजा अपडेट के अनुसार बताया जा रहा है कि आरबीआई द्वारा पेश इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (New) सीरीज के 10 और 500 रुपये के नोटों की तरह ही होगा। इससे पहले आरबीआई की ओर से जितने भी 10 और 500 रुपये के नोट जारी किए गए हैं, वे सभी लीगल टेंडर बने रहेंगे। हालांकि इन नए नोटों पर आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा (RBI Governor Malhotra) के हस्ताक्षर होंगे, लेकिन RBI ने स्पष्ट कहा है कि इसका पहले से बाजार में मौजूद नोटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा
कब और क्यों जारी किए जाते हैं नए नोट-
RBI की ओर से कई मामलों में नए नोट (indian note facts) जारी किए जाते है। हम आपको समझाते हैं। जैसे कि उदाहरण के तौर पर बाजार में मौजूद करेंसी नोट (RBI update on indian currency) अगर काफी पुराने हो गए हों तो नए नोट जारी किए जाते हैं और इसके साथ ही नोटों के डिजाइन आदि में बदलाव किया जाना हो या फिर कुछ नोटों को चलन से बाहर किया जा रहा हो तो ऐसे में नए नोट जारी किए जाते हैं।
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि 10 और 500 रुपये के नए नोट आने से बाजार में पुराने नोट पर कोई आसान नहीं होगा और पुराने नोट पहले की तरह वैध बने रहेंगे और उन्हें बंद नहीं जाएगा।
इन नए नोटों में क्या होंगे बदलाव-
इससे पहले बीते माह भी यह खबर आई थी कि RBI द्वारा जल्द ही 100 और 200 के नए नोट(new currency news ) जारी किए जाएंगे। तब आरबीआई ने अपडेट दिया था कि इन नोटों के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अगर कोई बदलाव होगा तो सिर्फ RBI गवर्नर के हस्ताक्षर (Signature of RBI Governor) को लेकर होगा।
अब रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर संजय मल्होत्रा ने सारा कार्यभार संभाला हुआ है। इसलिए उनके हस्ताक्षर वाले 100 और 200 नए नोट(RBI 500 Note Update) जारी किए जाएंगे। नए गवर्नर के अनुसार के बाद यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी होते हैं।
नोटबंदी के बाद नोट का सर्कुलेशन-
इससे पहले तब नवंबर 20216 में नोटबंदी हुई थी। तब उस समय में 500 और 1000 रुपये के नोटों (500 Rupee Notes updates)को चलन से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद सरकार की ओर से 2000 रुपये के नोट को पेश किया गया था। इस नोट के लिए एटीएम मशीनों में कुछ चेंजमेंट (circulation of notes)किया गया।
हालांकि, मई 2023 में RBI ने यह फैसला लिया था कि 2000 रुपये के नोट को भी बंद कर दिया जाएगा। हालांकि , उस समय सर्कुलेशन में 2000 रुपये के नोट की तकरीबन साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक थी।
