home page

Delhi-NCR या चंडीगढ़ नहीं, देश के इस शहर में है सबसे महंगी जमीन

Delhi-NCR - नए सर्किल रेट जारी होने के बाद देश के सबसे महंगे जमीनों वाले शहरों की लिस्ट सामने आए. इस लिस्ट में ये शहर देश का सबसे महंगा शहर है, जहां औसत सर्किल रेट 1 लाख से 8 लाख तक है. दिल्ली नंबर दूसरे, चंडीगढ़ तीसरे और नोएडा चौथे स्थान पर हैं-

 | 
Delhi-NCR या चंडीगढ़ नहीं, देश के इस शहर में है सबसे महंगी जमीन

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi-NCR) नया सर्किल रेट जारी होने के बाद मुंबई देश में सबसे महंगी जमीनों वाला शहर बन गया है, जहां औसत सर्किल रेट 1 लाख से 8 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर है. दूसरे स्थान पर दिल्ली है, जहां जमीनों का औसत सर्किल रेट 70 हजार से 6 लाख रुपये तक है। ये दरें दर्शाती हैं कि देश के दो सबसे बड़े महानगरों में संपत्ति की कीमतें कितनी अधिक हैं.

चंडीगढ़ (chandigarh property rates) भारत के सबसे महंगे शहरों में तीसरे स्थान पर है, जहां सर्किल रेट 66,000 रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर तक है. वहीं, उत्तर प्रदेश में नोएडा की जमीन सबसे महंगी है, जहां औसत सर्किल रेट 63,000 रुपये से 1.70 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर तक है। नोएडा उत्तर प्रदेश में पहले और देश में चौथे स्थान पर है.

वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे का नाम पांचवें स्थान पर है, जहां औसत सर्किल रेट 38 हजार से 1.40 लाख तक है. कर्नाटक के बेंगलुरु की जमीनों का औसत सर्किल रेट 45 हजार से 1.25 लाख तक पहुंच गया है. बेंगलुरु की जमीनें देश में छठे नंबर पर सबसे मंहगी हैं.

इस लिस्ट में तमिलनाडू (tamil nadu) के चेन्नई (chennai) का नाम सातवें नंबर है, जहां जमीनों का औसत सर्किल रेट 60 हजार से 95 हजार तक है. 8वें नंबर पर इस लिस्ट में तेलंगाना के हैदराबाद का नाम है, जहां पर सर्किल रेट 64 हजार से 85 हजार तक है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (lucknow) पहले जमीनों के महंगे रेट के मामले में गाजियाबाद से आगे थी, लेकिन अब गाजियाबाद (gazibaad) लखनऊ को पीछे छोड़कर देश की सबसे मंहगी जमीनों वाले शहर की लिस्ट में 9वें स्थान पर आ गया है और लखनऊ लिस्ट में 10वें नंबर है. इस तरह यूपी के नोएडा (Noida), गाजियाबाद और लखनऊ देश के टॉप 10 महंगी जमीनों वाले शहरों में शामिल हैं.