home page

Personal Loan : बैंक से पर्सनल लोन लेकर जमीन खरीदना कितना सही, प्रोपर्टी खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बात

Personal Loan : बैंक विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान करते हैं, जिनमें पर्सनल लोन भी शामिल है. यह आपकी निजी ज़रूरतों के लिए लिया जाता है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर क्या इसका उपयोग जमीन खरीदने के लिए किया जा सकता है? आइए नीचे खबर में जान लेते है इसके बारे में विस्तार से-

 | 
Personal Loan : बैंक से पर्सनल लोन लेकर जमीन खरीदना कितना सही, प्रोपर्टी खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बात

HR Breaking News, Digital Desk- आजकल लोग अपनी विविध आवश्यकताओं के लिए बैंक से लोन लेते हैं. घर खरीदने के लिए होम लोन, कार के लिए कार लोन (car loan), और व्यक्तिगत ज़रूरतों जैसे कि ज़मीन खरीदने के लिए पर्सनल लोन लोकप्रिय विकल्प हैं. ये लोन लोगों को अपनी ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं.

 आजकल जमीन खरीदना कोई आसान काम नहीं होता है. इसके लिए एक साथ लाखों रुपये की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कई लोग बैंक से पर्सनल लोन लेकर जमीन खरीदते हैं लेकिन क्या लोग सच में बैंक से पर्सनल लोन लेकर जमीन खरीद सकते हैं?

क्या पर्सनल लोन लेकर खरीद सकते हैं जमीन-

बैंक से मिला पर्सनल लोन (personal loan) आप किसी भी निजी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि जमीन खरीदना.

पर्सनल लोन लेकर जमीन खरीदने के फायदे-

- पर्सनल लोन से जमीन खरीदने पर आप पैसों का जुगाड़ आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी संपत्ति (property) गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

- पर्सनल लोन (personal loan) बैंक काफी कम पेपर वर्क (paper work) के साथ दे देता है. ऐसे में यह लोन काफी आसानी से मिल जाता है.

पर्सनल लोन लेकर जमीन खरीदने के नुकसान-

- पर्सनल लोन सबसे महंगे कर्जों में से एक है, जिसकी ब्याज दरें अन्य लोनों जैसे होम या कार लोन (car loan) से 12% से 24% तक अधिक होती हैं.

- पर्सनल लोन में कोई भी टैक्स बेनिफिट्स (tax benefits) नहीं मिलता है.

- पर्सनल लोन अक्सर कम अवधि के लिए ही मिलता है. ऐसे में इस लोन की मंथली ईएमआई (monthly EMI) ज्यादा होती है, जो आपका बजट बिगाड़ सकती है.