Property Price in Noida : नोएडा में प्रोपर्टी खरीदने में छूट जाएंगे पसीने, अब इतने की हो गई 50 लाख वाली प्रोपर्टी
Property Price in Noida : नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। 10 साल पहले 50 लाख रुपये में खरीदी गई प्रॉपर्टी की कीमत अब इतने रुपये हो गई है। बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा, जो कभी किफायती फ्लैट्स (affordable flats) के लिए जाने जाते थे, अब लग्जरी प्रॉपर्टी हब बन गए हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Property Price in Noida) नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। 10 साल पहले 50 लाख रुपये में खरीदी गई प्रॉपर्टी की कीमत अब 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई है। नोएडा में कई नई सोसाइटियां (socities) और प्रोजेक्ट बने हैं, और यहां बड़ी संख्या में ऑफिस (office) भी हैं, जिससे यह परिवारों के लिए घर खरीदने की पसंदीदा जगह बन गया है। इसी वजह से पिछले दशक में नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतें दोगुनी (Noida Property Rates Hike) हो गई हैं-
10 साल पहले 50 लाख का फ्लैट आज है इतने करोड़ -
नोएडा और ग्रेटर नोएडा, जो कभी किफायती फ्लैट्स (affordable flats) के लिए जाने जाते थे, अब लग्जरी प्रॉपर्टी हब बन गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2015 में 50 लाख रुपये में मिलने वाले फ्लैट की कीमत अब 1 करोड़ रुपये हो गई है। पहले 40-80 लाख रुपये में अच्छे फ्लैट्स उपलब्ध थे, लेकिन अब नए प्रोजेक्ट्स (new projects) में 1 करोड़ रुपये से अधिक के ही फ्लैट्स मिल रहे हैं, जिनमें एरिया भी पहले से कम है।
2023 में 24,944 करोड़ रुपये के फ्लैट्स बिके-
साल 2023 में नोएडा के रियल एस्टेट बाज़ार में शानदार तेज़ी देखने को मिली। JLL की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 14,822 फ्लैट्स बिके, जिनकी कीमत 24,944 करोड़ रुपये रही। यह 2022 के मुकाबले एक बड़ी उछाल है, जब औसत फ्लैट की कीमत 1.24 करोड़ रुपये थी, जो 2023 में बढ़कर 1.68 करोड़ रुपये हो गई। खास बात यह है कि बेचे गए फ्लैट्स (flats) में से 23 प्रतिशत की कीमत 3.5 करोड़ रुपये या उससे अधिक थी, जो लक्जरी सेगमेंट (luxuary segment) में भी अच्छी मांग दर्शाती है।
तेजी से बढ़ रही हैं कीमतें-
2019 से नोएडा (noida) में तीन बेडरूम फ्लैट की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। तब जहां औसत कीमत 5,800 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, वहीं अब यह 10,000 रुपये प्रति वर्ग फुट से अधिक हो गई है। उदाहरण के लिए, ईवी काउंटी (Country Group) में 2019 में 6,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के फ्लैट अब 15,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गए हैं। यह बढ़ोतरी नोएडा के रियल एस्टेट बाजार (Noida real estate market) की मजबूती को दर्शाती है।
