home page

Noida में प्रोपर्टी की कीमतों में तगड़ी तेजी, 10 साल पहले खरीदी होती प्रोपर्टी तो आज इतने करोड़ के होते मालिक

Noida - पिछले 10 सालों में नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतों में शानदार बढ़ोतरी हुई है। जो प्रॉपर्टी 10 साल पहले 50 लाख रुपये में थी, आज उसकी कीमत में तगड़ी बढ़ोतरी हो गई हैं। दरअसल, नोएडा में ढेरों सोसाइटी और प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ ऑफिसों की भरमार है, जिससे यह परिवारों की पहली पसंद बनता जा रहा है-

 | 
Noida में प्रोपर्टी की कीमतों में तगड़ी तेजी, 10 साल पहले खरीदी होती प्रोपर्टी तो आज इतने करोड़ के होते मालिक

HR Breaking News, Digital Desk- (Property Price in Noida) पिछले 10 सालों में नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतों में शानदार बढ़ोतरी हुई है। जो प्रॉपर्टी 10 साल पहले 50 लाख रुपये में थी, आज उसकी कीमत ₹1 करोड़ से ज़्यादा हो गई है। नोएडा में ढेरों सोसाइटी और प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ ऑफिसों की भरमार है, जिससे यह परिवारों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यही वजह है कि नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतें दोगुनी हो गई हैं।

10 साल पहले 50 लाख का फ्लैट आज है इतने करोड़ -

रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट की कीमतें पिछले 10 सालों में दोगुनी हो गई हैं। जो फ्लैट 2015 में ₹50 लाख में उपलब्ध था, उसकी कीमत अब लगभग ₹1 करोड़ है। एक समय में यह क्षेत्र मिड-रेंज और किफायती संपत्तियों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह एक लग्जरी प्रॉपर्टी हब बन गया है। नए प्रोजेक्ट्स में अब फ्लैट्स की कीमत ₹1 करोड़ से शुरू होती है, और तो और, आपको कम क्षेत्रफल भी मिलता है।

2023 में 24,944 करोड़ रुपये के फ्लैट्स बिके-

एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में नोएडा में कुल 14,822 फ्लैट्स बिके जिनकी कुल कीमत करीब 24,944 करोड़ रुपये रही। यह जानकारी रियल एस्टेट कंसल्टेंट JLL की रिपोर्ट में दी गई है। 2022 में जहां एक फ्लैट की औसत कीमत 1.24 करोड़ रुपये थी, वहीं 2023 में यह बढ़कर 1.68 करोड़ रुपये हो गई। रिपोर्ट यह भी बताती है कि इन बेचे गए फ्लैट्स में से 23% फ्लैट्स की कीमत 3.5 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा थी।

तेजी से बढ़ रही हैं कीमतें-

2019 में, नोएडा में 3BHK फ्लैट की कीमत लगभग ₹5,800 प्रति वर्ग फुट थी, जो अब ₹10,000 से अधिक हो गई है। उदाहरण के लिए, ईवी काउंटी में 2019 में रेट ₹6,000 प्रति वर्ग फुट था, जो अब ₹15,000 तक पहुंच गया है। यह नोएडा में संपत्ति के दामों में आई भारी बढ़ोतरी को दर्शाता है।