home page

सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, FD पर अब निवेशकों मिलेगा बस इतना ब्याज

SBI FD Rates : आज के समय में बढ़ रही महंगाई की वजह से अक्सर लोग एफडी में निवेश करने का प्लान करने लग जाते हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले आरबीआई ने रेपो रेट में गिरावट कर दी थी, जिसकी वजह से अधिकतर बैंकों ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर को भी कम कर दिया है। ऐसे में ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, FD पर अब निवेशकों मिलेगा बस इतना ब्याज

HR Breaking News (Fixed Deposit)। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी एसबीआई ने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। एसबीआई ने अपनी कम समय वाली एफडी पर ब्याज दरों को कम कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 15 जुलाई 2025 से कुछ शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट (FD rate) की ब्याज दरों में 15 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.15 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। इसकी वजह रेपो रेट में कटौती कर दी है। खबर में जानिये एफडी के बारे में पूरी जानकारी।

 

 

SBI ने कम की ब्याज दरें-

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI Bank FD Rates) ने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दे दिया है। एसबीआई ने अपनी कम समय वाली एफडी की ब्याज दरों को कम कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 15 जुलाई 2025 से कुछ शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Rate) की ब्याज दरों में 15 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.15 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। एफडी की ये नई दरें आज से लागू की जा चुकी है।

जानिये कौन सी एफडी पर कम हुई ब्याज दरों-

SBI ने तीन कम पीरियड वाली FD पर ब्याज दरों को कम कर दिया है। ये कटौती जनरल नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens FD Rate) दोनों के लिए ही लागू की जा चुकी है। जनरल नागरिकों के लिए 46 दिन से 179 दिनों की एफडी पर पहले ब्याज दर 5.05 प्रतिशत तक की थी, अब इसे घटकर 4.90 प्रतिशत तक कर दिया गया है।

वहीं, 180 दिन से 210 दिनों की एफडी (FD) पर पहले 5.80 प्रतिशत ब्याज था, जिसे कम करके 5.65 प्रतिशत तक कर दिया गया है। इसके अलावा 211 दिन से 1 साल से कम की FD पर ब्याज 6.05 प्रतिशत से 5.90 प्रतिशत कर दिया गया है।

ये हैं नई एफडी ब्याज दरें-

SBI अब सामान्य नागरिकों को 3.05 प्रतिशत से 6.45 प्रतिशत तक की ब्याज दर दे रहा है, जोकि 7 दिन से 10 साल तक की एफडी (SBI FD Rate) पर लागू किया जा सकता है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को SBI WeCare स्कीम समेत 3.55 प्रतिशत से 7.05 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है। यदि आप एफडी में निवेश की सोच रहे हैं, तो नई दरों को ध्यान में रखते हुए ही सही विकल्प कर चयन किया जाना चाहिए।

अब ये हैं लेटेस्ट ब्याज दरें-

7 दिन से 45 दिन: आम ग्राहकों के लिए - 3.05 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए - 3.55 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन: आम ग्राहकों के लिए - 4.90 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए - 5.40 प्रतिशत
180 दिन से 210 दिन: आम ग्राहकों के लिए - 5.65 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए - 6.15 प्रतिशत
211 दिन से 1 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 5.90 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए - 6.40 प्रतिशत


1 साल से 2 साल से कम: आम ग्राहकों के लिए - 6.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए - 6.75 प्रतिशत
2 साल से 3 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.45 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए - 6.95 प्रतिशत
3 साल से 5 साल से कम: आम ग्राहकों के लिए - 6.30 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए - 6.80 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक: आम ग्राहकों के लिए - 6.05 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए - 7.05 प्रतिशत। (SBI weCare योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक को 0.50 फीसदी ब्याज एक्स्ट्रा मिलता है।)