2 लाख की FD पर सरकारी बैंक दे रहा 29,325 रुपये ब्याज, खूब निवेश कर रहे लोग
Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि दो लाख की एफडी पर ये सरकारी बैंक 29,325 रुपये ब्याज दे रहा है। जिसके चलते लोग यहां जमकर निवेश कर रहें है... ऐसे में आप भी न करें देरी-
HR Breaking News, Digital Desk- (Indian Bank Savings Scheme) पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बेहतरीन ब्याज दरें दे रहा है. आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD करा सकते हैं. यह सरकारी बैंक FD पर 2.80 प्रतिशत से लेकर 7.65 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है. सबसे कम 7 दिन की FD पर 2.80 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. (Bank FD News)
ये बैंक 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर आम जनता को सबसे ज्यादा 6.90 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.40 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को 7.65 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। आज हम आपको अपनी इस खबर में इंडियन बैंक (Indian Bank fd scheme) की एक ऐसी एफडी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें 2 लाख रुपये जमा कर 29,325 रुपये की फिक्स कमाई की जा सकती है।
2 साल की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा 6.90 प्रतिशत का ब्याज-
इंडियन बैंक 2 साल की एफडी (FD) पर सामान्य नागरिकों को 6.40 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन (senior citizen) को 6.90 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। अगर इंडियन बैंक की 2 साल की एफडी स्कीम में दो लाख रुपये जमा करें तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी (maturity) पर कुल 2,27,080 रुपये मिलेंगे। इस अमाउंट में फिक्स ब्याज के 27,080 रुपये शामिल हैं। इसी तरह, अगर आप वरिष्ठ नागरिक (senior citizen) हैं और इंडियन बैंक में 2 साल की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपको कुल 2,29,325 रुपये मिलेंगे, जिसमें फिक्स ब्याज के 29,325 रुपये शामिल हैं।
एफडी में एक तय समय के बाद मिलता है फिक्स रिटर्न-
शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड (mutual fund) की बढ़ती लोकप्रियता के बीच एफडी का आज भी अपना रुतबा और भरोसा बना हुआ है। देश की एक बड़ी आबादी आज भी एफडी को ही सबसे सुरक्षित निवेश मानती है। जहां एक तरफ, शेयर बाजार (share market) और म्यूचुअल फंड (mutual fund) में जबरदस्त रिस्क है, वहीं दूसरी ओर बैंक एफडी (Bank fd) में आपको एक तय अवधि में एक फिक्स ब्याज के साथ मूल राशि मिल जाती है। बताते चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) इस साल रेपो रेट में 1.00 प्रतिशत की कटौती कर चुका है, जिससे सभी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती कर दी गई है।
