home page

PNB ने कर दी ग्राहकों की मौज, 390 दिन की FD पर बंपर ब्याज का ऐलान

PNB Bank - देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने एफडी ग्राहकों की मौज कर दी है. दरअसल आपको बता दें कि बैंक पीएनबी बैंक की ओर से 390 दिनों की एफडी पर बंपर ब्याज का ऐलान किया गया है... ऐसे में आप भी न करें निवेश करने में देरी-

 | 
PNB ने कर दी ग्राहकों की मौज, 390 दिन की FD पर बंपर ब्याज का ऐलान

HR Breaking News, Digital Desk- बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प है. लोग अपने पैसों को सुरक्षित करने और बेहतर ब्याज कमाने के लिए एफडी में निवेश करते हैं. अधिकांश बैंक ग्राहकों को विभिन्न अवधि की एफडी (fd) उपलब्ध कराते हैं. इन अवधि के आधार पर ब्याज दरें भी अलग-अलग होती हैं. देश के लगभग हर बैंक (bank) अपनी सेवाओं के तहत एफडी की सुविधा प्रदान करता है, जिससे निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं.

अगर आप भी अपने पैसों का निवेश करने के लिए बैंक एफडी (bank fd) का ही सहारा लेते हैं, तो आपको एक ऐसे बैंक की एफडी में निवेश करना चाहिए, जहां आपको सबसे ज्यादा ब्याज दर से रिटर्न मिलें. निवेश करने के लिए आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की एफडी में निवेश कर सकते हैं.

PNB FD-

PNB द्वारा अपने ग्राहकों को एफडी पर काफी अच्छी ब्याज दर से रिटर्न ऑफर किया जाता है. इस बैंक में सामान्य नागरिकों को 3.50 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत तक की ब्याज दर से रिटर्न दिया जाता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 4 प्रतिशत से 7.90 प्रतिशत तक हैं.

PNB की इस अवधि वाली एफडी में सबसे ज्यादा रिटर्न-

अगर आप PNB की एफडी में निवेश कर रहे हैं, तो 390 दिन की अवधि वाली एफडी सबसे बेहतर विकल्प है. इस एफडी में निवेशकों को उच्चतम ब्याज दरें मिलती हैं. सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.10%, सीनियर सिटीजन (senior citizen) के लिए 7.60%, और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 7.90% है.