ATM में 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर RBI ने जारी किया बड़ा आदेश
ATM - हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। बता दें कि आरबीआई के इस कदम का उद्देश्य छोटे मूल्यवर्ग के नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, जिससे आम जनता को सुविधा मिलेगी... जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को आदेश दिया है कि वे अपने एटीएम में कम से कम एक कैसेट में 100 या 200 रुपये मूल्यवर्ग के नोटों (notes) की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस कदम का उद्देश्य ग्राहकों के लिए लेनदेन को आसान बनाना है। आमतौर पर एटीएम (ATM) में चार कैसेट होते हैं। 31 मार्च तक, भारत में 2.20 लाख बैंक एटीएम और 36,000 व्हाइट लेबल एटीएम थे, जो इस नए नियम के तहत आएंगे।
आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत-
28 अप्रैल की अधिसूचना के अनुसार, अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले मूल्यवर्ग के बैंक नोटों तक लोगों की पहुंच बढ़ाने के प्रयास के तहत, "यह निर्णय लिया गया है कि सभी बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर (डब्ल्यूएलएओ) यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके एटीएम से नियमित आधार पर 100 और 200 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट निकलें।" बैंकिंग एक्सपर्ट (Banking Expert) का कहना है कि इस फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एटीएम से छोटे नोट निकलने से लेनदेन आसान होगा।
30 सितंबर तय किया गया डेडलाइन-
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने एक नया निर्देश जारी किया है जिसके तहत 30 सितंबर, 2025 तक 75% एटीएम में कम से कम एक कैसेट में 100 या 200 रुपये के नोट उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। यह अनुपात 31 मार्च, 2026 तक बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया जाएगा। इन एटीएम में 500 रुपये के नोट भी मिलेंगे। इस कदम का उद्देश्य छोटे मूल्यवर्ग के नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, जिससे आम जनता को सुविधा मिलेगी।
