home page

2000 रुपये के नोट को लेकर आया नया अपडेट, RBI ने दी बड़ी जानकारी

2000 Note Latest Update : किसी भी नोट का चलन और उसको मार्केट में से बंद करने का कार्य आरबीआई और भारत सरकार की ही होता है। भारत सरकार और आरबीआई (RBI latest update) द्वारा समय-समय पर भारतीय मुद्रा से जुड़ी कई जरुरी जानकारी को जारी किया जाता है। भारतीय रिजिर्व बैंक द्वारा हाल ही में 2 हजार के रुपये को लेकर एक अहम फैसला सुनाया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस अपडेट के बारे में। 
 | 
2000 रुपये के नोट को लेकर आया नया अपडेट, RBI ने दी बड़ी जानकारी

HR Breaking News - (Update on 2000 Note)। आरबीआई द्वारा भारतीय मुद्रा को बनाया जाता है। वहीं देशभर में मुद्रा के संचालन को देखने का काम भी आरबीआई का ही होता है। पिछले कुछ सालों में आरबीआई ने देशभर में नोटबंदी की थी, जिसके बाद से आरबीआई (RBI latest update on 2000 Note) द्वारा 2 हजार समेत कई अन्य नोटों को शुरू किया गया था। 


हालांकि कुछ समय के बाद आरबीआई ने 2 हजार के नोटों को भी बंद कर दिया गया था। नोटों को बंद करने के बावजूद भी मार्केट में 2 हजार के नोट मौजूद है। हाल ही में आरबीआई ने इन्हीं 2 हजार रुपये के नोट को लेकर एक अपडेट जारी किया है। आरबीआई (RBI new update) के इस अपडेट ने उन सभी लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है जिनके पास अभी भी 2 हजार रुपये के नोट मौजूद है।

अभी भी लोगों के पास मौजूद है इतने नोट-


भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को 2000 रुपये (2000 rs. note Update) के नोट को लेकर जानकारी जारी की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि आरबीआई के पास अभी तक 2 हजार के 98.21 प्रतिशत नोट वापिस आ चुके हैं। वहीं बाकी के 2.79 प्रतिशत नोट (latest update on 2000 rs. note) आज भी आम जनता के पास मौजूद है। इन नोटों की कीमत के बारे में बात करें तो नोटों की कीमत 6,366 करोड़ रुपये है। 19 मई, 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक (latest bank update) नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा को किया था। 


19 मई 2023 तक लोगों के पास आ चुके हैं इतने नोट-


आरबीआई (RBI news) ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मई 2023 को कारोबार के बंद हो जाने की वजह से 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये तक का था। वहीं 31 मार्च 2025 को कारोबार बंद होने के बाद बाजार में लगभग 6,366 करोड़ रुपये के नोट बाकी बच गए है। आरबीआई (RBI update on 2 thousand rs. note) ने 2 हजार रुपये के नोट में बारे में बयान देते हुए बताया कि इस हिसाब से  19 मई 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के 98.21 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ चुके हैं।


यहां पर बदलवा सकते हैं नोट-


आरबीआई द्वारा 2000 रुपये के बैंक नोट (RBI Update on Note) को जमा करने या फिर बदलने की सुविधा 7 अक्तूबर 2023 तक सभी बैंक की शाखाओं में उपलब्ध कराई जा रही थी। हालांकि, अब इस सुविधा को रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध कराया हुआ है। 9 अक्तूबर 2023 से आरबीआई (RBI new rules) के निगम कार्यालय में भी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट को स्वीकार किया जा रहा है।

आरबीआई ने कहीं ये बात-

इसके अलावा आम लोगों द्वारा भी भारतीय डाक (india post) के माध्यम से देश के किसी भी डाकघर से 2000 रुपये के नोट अपने बैंक खाते में जमा कराने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के किसी भी कार्यालय में भेजा जा सकता है। आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि 2000 रुपए के बैंक नोट (is 2 thousand rs. note valid) वैध मुद्रा बने रहेंगे।