RBI new Bank Note : अब 50 रुपये के नए नोट होंगे जारी, जानिए पुराने वाले नोट चलेंगे या नहीं
RBI new Bank Note : हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) जल्द ही 50 रुपये के नए बैंक नोट जारी करेगा. जिसके चलते यह सवाल खड़ा हो चुका है कि आखिर अब पुराने वाले नोट चलेंगें या नहीं-
HR Breaing News, Digital Desk- (RBI new Bank Note) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 50 रुपये के नए बैंक नोट जारी करेगा, जिस पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास का स्थान लिया, जिन्होंने अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ दिया था.
RBI ने एक बयान में कहा, "इन नोटों का डिज़ाइन हर तरह से महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 50 रुपये के बैंक नोटों के समान है."
पुराने नोट का क्या होगा?
नए 50 रुपये के नोट आने के बावजूद, आरबीआई (Reserve Bank of India) ने स्पष्ट किया है कि पुराने 50 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. आपको उन्हें बदलने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वे बाजार में चलते रहेंगे.
कौन हैं संजय मल्होत्रा? (Who is Sanjay Malhotra)-
संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. उन्होंने IIT कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग स्नातक की डिग्री हासिल की है और अमेरिका के प्रिंसटन विश्वविद्यालय से सार्वजनिक नीति में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है.
अपने 33 वर्षों से अधिक के करियर में नेतृत्व और उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए, संजय मल्होत्रा ने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खान आदि सहित विविध क्षेत्रों में काम किया है. इसके पहले वे वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) थे और उससे पिछले कार्यभार में, उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला था.
उन्हें राज्य और केंद्र सरकार (central government) में वित्त और कराधान के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है. अपने वर्तमान कार्यभार के तहत, वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के संबंध में कर नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
क्यों चुने गए संजय मल्होत्रा RBI गवर्नर-
संजय मल्होत्रा वित्तीय सेवा क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखते हैं. उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (ministry of finance) के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के रूप में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. केंद्र और राज्य सरकारों में कर तथा वित्तीय मामलों का भी उन्हें गहरा ज्ञान है. मल्होत्रा की यह नियुक्ति उनके इसी अनुभव और विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए की गई है, जो वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में उनकी योग्यता को दर्शाता है.
