home page

Savings Account : सेविंग अकाउंट पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक कर लें नई ब्याज दरें

Savings Account : भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद से बैंक लगातार सेविंग अकाउंट्स पर दी जाने वालीं ब्याज दरों में संशोधन कर रहे हैं। सरकारी के साथ-साथ कई प्राइवेट बैंकों ने भी इंटरेस्ट रेट्स को रिवाइज्ड कर दिया है। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज-

 | 
Savings Account : सेविंग अकाउंट पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक कर लें नई ब्याज दरें

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की थी, जिसके बाद कई बैंकों ने बचत खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। HDFC बैंक और एक्सिस बैंक सहित अधिकांश निजी बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है। अब निवेशकों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि कौन से निजी बैंक बचत खातों पर सबसे आकर्षक ब्याज दरें प्रदान कर रहे हैं।

ICICI बैंक-

भारत के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है। अब ₹50 लाख से कम जमा राशि पर 2.75% प्रति वर्ष (पहले 3%) और ₹50 लाख या उससे अधिक पर 3.25% प्रति वर्ष (पहले 3.50%) ब्याज मिलेगा। ये संशोधित दरें दैनिक क्लोजिंग बैलेंस (Daily Closing Balance) के आधार पर लागू होंगी।

HDFC बैंक-

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 12 अप्रैल, 2025 से प्रभावी रिवाइज्ड स्ट्रक्चर के तहत, दोनों डिपॉजिट स्लैब में बचत खाते के लिए ब्याज दर कम कर दी गई है। 50 लाख रुपये से कम के बैलेंस के लिए बैंक ने ब्याज दर को संशोधित कर 2.75% प्रति वर्ष कर दिया है, जो पहले 3% प्रति वर्ष थी। ऐसे ही 50 लाख रुपये और उससे अधिक के बैलेंस के लिए ब्याज दर अब 3.25% प्रति वर्ष है, जबकि पहले यह 3.50% प्रति वर्ष थी। (HDFC Bank)

एक्सिस बैंक-

एक्सिस बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरों में कटौती की है, जो 15 अप्रैल, 2025 से प्रभावी है। अब ₹50 लाख से कम के बैलेंस पर 2.75% प्रति वर्ष, जबकि ₹50 लाख से ₹2,000 करोड़ तक के बैलेंस पर 3.25% प्रति वर्ष ब्याज मिलेगा। ₹2,000 करोड़ से अधिक की शेष राशि पर बैंक ओवरनाइट MIBOR +0.70% प्रदान करेगा। (Axis Bank)

यस बैंक-

यस बैंक ने घरेलू और नॉन-रेजिडेंस बचत खातों (Domestic and Non-Residence Savings Accounts) के लिए ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 10 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस वाले खातों पर सालाना 3% की दर से ब्याज दिया जाता है। 10 से 25 लाख के डेली बैलेंस पर ब्याज दर 3.50% है। 25-50 लाख बैलेंस मेंटेन करने वाले सेविंग अकाउंट के लिए यह 4% और 50 लाख से 100 करोड़ बैलेंस वाले खातों के लिए ब्याज दर 5% है। संशोधित दरें 21 अप्रैल, से प्रभावी हो गई हैं। (Yes Bank)

कोटक बैंक-

कोटक महिंद्रा बैंक (kotak Mahindra Bank) की बात करें, तो 50 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस वाले खातों को 3% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा है। जबकि 50 लाख रुपये से अधिक के बैलेंस पर ब्याज दर 3.50% है। (kotak Bank)