Savings Account : सेविंग अकाउंट पर भी ले सकते हैं FD वाला ब्याज, बस बैंक जाकर करना होगा ये काम
Savings Account : सेविंग अकाउंट में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट जितना रिटर्न पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक जाकर ये काम करना होगा। यह सुविधा आपके बचत खाते में एक निश्चित सीमा से अधिक की राशि को ऑटोमैटिकली FD में बदल देती है... आइए नीचे खबर में जान लेते है इस सुविधा के बारे में विस्तार स-
HR Breaking News, Digital Desk- (Savings Account Auto Sweep Facility) एफडी करवाना लोग क्यों पसंद करते हैं? शायद इसका जवाब ये हो कि एक निश्चित समय के लिए पैसों को सुरक्षित रखने और उन पर अधिक ब्याज का फायदा उठाने के लिए या फिर जमा रकम पर ज्यादा मुनाफा मिल सके, इसलिए FD कराते होंगे?
ऐसे में अगर हम आपको ये कहें कि आपको एफडी करने की अब झंझट में पड़ना नहीं पड़ेगा और आप आसानी से सेविंग अकाउंट (saving account) के जरिए ही FD वाला रिटर्न हासिल कर सकेंगे।
आपको जानकर खुशी होगी कि आप अपने बचत खाते से फिक्स्ड डिपॉजिट जितना रिटर्न पा सकते हैं! आमतौर पर 2.50-4% के बजाय, आप अपने सेविंग अकाउंट में एक मोड ऑन कराकर अधिक ब्याज कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपको बैंक जाकर यह सुविधा शुरू करवानी होगी।
बैंक जानकर करा लें ये काम-
सेविंग अकाउंट में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट जितना रिटर्न पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक जाकर ऑटो स्वीप सर्विस को शुरू करना होगा। यह सुविधा आपके बचत खाते में एक निश्चित सीमा से अधिक की राशि को ऑटोमैटिकली FD में बदल देती है। जब आपको पैसे की ज़रूरत होती है, तो यह FD अपने आप टूट जाती है और राशि बचत खाते में वापस आ जाती है। आप इसे बैंक जाकर या ऑनलाइन बैंकिंग (online banking) के ज़रिए शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा।
क्या है ऑटो स्वीप?
ऑटो स्वीप एक ऐसी सुविधा है जिसका फायदा सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट होल्डर्स उठा सकते हैं। मूल रूप से ऑटो स्वीप, सेविंग अकाउंट और एफडी (Fixed Deposit) दोनों का कॉम्बिनेशन है जिसे चालू करवाने पर खाताधारकों को फिक्स्ड डिपॉजिट के समान रिटर्न का फायदा मिलता है।
एक तय सीमा के बाद मिलता है अधिक ब्याज-
ऑटो स्वीप को ऑन करवाने पर आपको FD जितना रिटर्न मिल सकता है। ये एक ऑटोमेटिक सर्विस है जो अकाउंट में जमा राशि में एक सीमा बढ़ने पर ऑटोमेटिकली फिक्स्ड डिपॉजिट (Automatic Fixed Deposit) में चेंज हो जाती है और ग्राहक को ब्याज देने लगती है।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, आपको बस अपने बैंक जाना होगा। यदि आपका बचत खाता (saving account) पहले से है, तो बैंक में ऑटो-स्वीप (auto-sweep) के लिए एक फॉर्म भरें। इसके बाद, आपको तुरंत इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, जिससे आपकी बचत पर बेहतर रिटर्न मिल सकेगा।
