home page

SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब FD पर इतना मिलेगा ब्याज, नई दरें लागू

SBI - एसबीआई बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक आपको बता दें कि, बैंक ने इस एफडी स्कीम की ब्याज दरों में इतने बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई है. जिसके चलते अब एफडी पर इतना ब्याज मिलेगा... नई ब्याज दरें जानें के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब FD पर इतना मिलेगा ब्याज, नई दरें लागू

HR Breaking News, Digital Desk- (SBI Amrit Vrishti FD rates June 2025) - एसबीआई (SBI) ने अपने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान "अमृत वृष्टि" (Amrit Vrishti FD Scheme) की ब्याज दरों में कटौती की है. हालांकि, बैंक ने अपनी सामान्य FD दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. नई दरें 15 जून 2025 से प्रभावी हैं. यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जून 2025 की MPC बैठक में रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के बाद आया है.

अब कितना मिलेगा ब्याज?

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, अमृत वृष्टि एफडी स्कीम की ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई है. पहले जहां सामान्य नागरिकों को 6.85% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज मिलता था, वहीं अब उन्हें 6.60% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा.

वरिष्ठ नागरिकों  को मिलेगा कितना ब्याज?

SBI ने सीनियर सिटीजन के लिए भी ब्याज दर में संशोधन किया है. वरिष्ठ नागरिकों (60 साल या उससे अधिक आयु) को अब 7.10% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज मिलेगा. सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल या उससे अधिक आयु) को अतिरिक्त 10 बेसिस पॉइंट्स का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी ब्याज दर बढ़कर 7.20% प्रति वर्ष हो गई है.

क्या है SBI की “अमृत वृष्टि” FD स्कीम? 

एसबीआई की “अमृत वृष्टि” FD योजना विशेष रूप से 444 दिनों की अवधि के लिए है और यह सीमित समय के लिए उपलब्ध स्कीम है, जो खासतौर पर त्योहारों या विशेष अवसरों पर पेश की जाती है.

क्यों घटाए गए ब्याज?

RBI की हालिया रेपो रेट कटौती के बाद, जिसका मकसद कर्ज को सस्ता कर अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाना है, बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरें कम की हैं. HDFC Bank, ICICI Bank और Canara Bank जैसे बड़े बैंकों ने पहले ही अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों में संशोधन कर दिया है, जिससे कर्ज और जमा, दोनों पर असर पड़ा है.