SBI ने कर दी मौज, इन लोगों को दे रहा सस्ता पर्सनल लोन, 5 लाख के लोन पर महीने की इतनी बनेगी EMI
HR Breaking News, Digital Desk- (SBI Bank) जिंदगी में कभी भी मेडिकल इमरजेंसी या शादी जैसे कारणों से अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ सकती है. जिन लोगों ने मुश्किल समय के लिए पैसों की बचत नहीं की है, उनके लिए पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प है. बैंक व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ये लोन देते हैं, जिससे आप अपनी तत्काल वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं.
अगर आप भी अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से पर्सनल लोन (personal loan) लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आप देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) से पर्सनल लोन ले सकते हैं. बता दें कि ये अपने ग्राहकों को काफी अच्छी ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर (personal loan offer) करता है. लेकिन ध्यान रहे कि पर्सनल लोन की ब्याज दरें बाकी लोन की तुलना में ज्यादा होती है. ऐसे में केवल जरूरी कामों के लिए ही बैंक से पर्सनल लोन लें.
इन लोगों को SBI से मिलेगा सस्ता पर्सनल लोन-
SBI के पर्सनल लोन की ब्याज दरों की बात करें तो SBI अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन 12.60 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से ऑफर करता है लेकिन कुछ लोगों को SBI कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर करता है. ये लोग केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों, जिनमें पुलिस (Police) और रेलवे कर्मी (railway worker) शामिल हैं, को विशेष रूप से कम ब्याज दर का लाभ मिलता है. इन कर्मचारियों के लिए एसबीआई पर्सनल लोन की शुरुआती ब्याज दर 11.60% है.
5 लाख के पर्सनल लोन पर EMI-
अगर कोई सरकारी कर्मचारी एसबीआई से पांच लाख का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेता है, तो उसे हर महीने 11,021 रुपये ईएमआई (EMI) के रूप में देने होंगे. ऐसे में 1,61,285 रुपये केवल ब्याज के रूप में देने होंगे.
