home page

SBI ने सीनियर सिटीजन को दिया बड़ा तोहफा, FD में 3 लाख के निवेश पर मिलेंगे 4,34,984 रुपये

SBI - सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल एसबीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। जिसके चलते अब इन्हें एफडी में तीन लाख के निवेश पर 4,34,984 रुपये मिलेंगे... बता दें एफडी (fixed deposit) में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। वे अपनी सुविधा के अनुसार निवेश की अवधि चुन सकते हैं-

 | 
SBI ने सीनियर सिटीजन को दिया बड़ा तोहफा, FD में 3 लाख के निवेश पर मिलेंगे 4,34,984 रुपये

HR Breaking News, Digital Desk- (SBI FD Rates Senior Citizens) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) विभिन्न टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) योजनाएं पेश करता है। सीनियर सिटीजन, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, एसबीआई की एफडी में सात दिनों से लेकर दस वर्षों तक की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। इनमें उन्हें आम नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है।


1 साल की एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज -

एक साल की एफडी स्कीम के लिए, एसबीआई सीनियर सिटीजन को 7.30% ब्याज दर प्रदान करता है। वहीं, 3 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो उन्हें मैच्योरिटी पर 3,22,507 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा 6 लाख रुपये के निवेश पर एक साल बाद 6,45,014 रुपये और 9 लाख रुपये के निवेश पर 9,67,521 रुपये मिलेंगे। (SBI Latest FD Rates Senior Citizens)
 

तीन साल की एफडी पर मिलेगा इतना पैसे -

तीन साल की एफडी स्कीम (fd scheme) में एसबीआई सीनियर सिटीजन (senior citizen) को 7.25% ब्याज दर ऑफर करता है। 3 लाख रुपये के निवेश पर आपको 3,72,164 रुपये मिल जाएंगे। इसके अलावा 6 लाख रुपये को अगर आप 3 साल के लिए निवेश (invest) करते हैं तो आपको 7,44,328 रुपये मिलेंगे और 9 लाख रुपये का निवेश तीन साल में 11,16,492 रुपये हो जाएगा। (SBI Bank fd Rates)



पांच साल के लिए एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज-

एसबीआई (SBI) के साथ पांच साल की एफडी चुनने वाले सीनियर सिटीजन (Senior citizen) को 7.50% ब्याज दर का फायदा मिलता हैं। 3 लाख रुपये की राशि आपको मैच्योरिटी (maturity) पर 4,34,984 रुपये मिलता है। 6 लाख रुपये और 9 लाख रुपये के निवेश के लिए, मैच्योरिटी पर 8,69,969 रुपये और 13,04,953 रुपये मिलता है।

एफडी (fixed deposit) में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए कई विकल्प उपलब्ध होते हैं। वे अपनी सुविधा के अनुसार निवेश की अवधि चुन सकते हैं। एफडी में निवेश करने पर निवेशक लोन भी ले सकते हैं, जो एफडी की राशि का 90 प्रतिशत तक होता है। लोन (loan) की आवश्यकता पड़ने पर बिना एफडी (fixed deposit) तुड़वाए भी लोन प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि, लोन पर ब्याज की दर एफडी पर मिलने वाले ब्याज से एक या दो प्रतिशत अधिक होती है। इस तरह, एफडी निवेशकों को बेहतर वित्तीय लचीलापन प्रदान करती है।