SBI ने एक बार फिर FD वालों को दिया तगड़ा झटका, अब इतना मिलेगा ब्याज
Bank FD - आरबीआई (Reserve Bank of India) द्वारा रेपो रेट में लगातार तीन कटौतियों के बाद, बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें काफी कम कर दी हैं। इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बार फिर FD दरों में कटौती की है। जिसके चलते अब ग्राहको इतना ब्याज मिलेगा-
HR Breaking News, Digital Desk- (Bank FD News) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में लगातार तीन कटौतियों के बाद, बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें काफी कम कर दी हैं। यह सिलसिला अभी भी जारी है। देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बार फिर FD दरों में कटौती की है।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 46 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि की FD पर ब्याज दरों में 0.15% की कमी की गई है। ये संशोधित दरें 15 जुलाई, 2025 से प्रभावी हो गई हैं।
किस अवधि के लिए कितनी घटी ब्याज दरें-
एसबीआई ने आम जतना के लिए 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर 5.05% से घटाकर 4.90% कर दी है। 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए FD ब्याज दर 5.80% से घटाकर 5.65% कर दी है। 211 दिनों से 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए, बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.05% से घटाकर 5.90% कर दी है। (SBI Bank FD Rates)
वरिष्ठ नागरिकों को भी झटका-
वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए FD दरों में कटौती की गई है। बैंक ने 46-179 दिनों की FD पर ब्याज दर 15 आधार अंक घटाकर 5.40% कर दी है, जो पहले 5.55% थी। 180-210 दिनों की FD पर दर 6.30% से घटाकर 6.15% कर दी गई है। इसी तरह, 211 दिनों से 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए, वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को अब 6.40% ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.55% था।
