home page

SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, जानिए कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

Bank News - आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट को 50 आधार अंक घटाकर इतने प्रतिशत कर दिया. इस कटौती के परिणामस्वरूप, कई प्रमुख बैंकों ने अपनी एफडी योजनाओं पर ब्याज दरें कम कर दी हैं. इनमें SBI, PNB, और BoB जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, साथ ही HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक भी शामिल हैं- 

 | 
SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, जानिए कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank FD) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भारत में गारंटीड रिटर्न के कारण एक पसंदीदा निवेश है. हालांकि, आपको किसी भी FD योजना में निवेश करने से पहले विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों की ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए. ऐसा करने से आप अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि दरें अलग-अलग होती हैं.

जून में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट को 50 आधार अंक घटाकर 5.5% कर दिया. इस कटौती के परिणामस्वरूप, कई प्रमुख बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं पर ब्याज दरें कम कर दी हैं. इनमें SBI, PNB, और BoB जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, साथ ही HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक जैसे निजी दिग्गज बैंक भी शामिल हैं. 

किस बैंक ने कितनी कम की ब्याज दरें-
एसबीआई (SBI)-
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 15 जुलाई, 2025 से शॉर्ट-टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है. अब 46-179 दिनों की FD पर 5.05% के बजाय 4.90% ब्याज मिलेगा. 180-210 दिनों की FD पर ब्याज दर 5.80% से घटकर 5.65% हो गई है. वहीं, 211 दिनों से लेकर एक साल से कम की FD पर अब 6.05% की जगह 5.90% ब्याज मिलेगा. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए भी शॉर्ट-टर्म FD दरों में बदलाव किया है.

पीएनबी (PNB)-

पीएनबी की नई दरें 18 जून से प्रभावी हो गई हैं. इनके तहत सामान्य नागरिकों को अब 7 दिन से 10 साल तक के पीरियड के लिए 3.25%-6.70% ब्याज मिलेगा. जबकि सीनियर सिटिजंस को 3.75%-7.20% ब्याज मिलेगा. इसके अलावा सुपर सीनियर सिटिजंस को थोड़ी ज्यादा ब्याज दर 4.05%-7.50% मिलेगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)-
बैंक ऑफ बड़ौदा सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिन से 10 साल के पीरियड की FDs पर 3.50%-6.60% प्रति साल और सीनियर सिटिजंस के लिए 4.00%-7.10% प्रति साल ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इस बीच सीनियर सिटिजंस (senior citizens) को चुनिंदा पीरियड्स पर अतिरिक्त 0.50% ब्याज मिलेगा.

 


एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)-
एचडीएफसी बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2.75%-6.60% प्रति साल और सीनियर सिटिजंस के लिए 3.25%-7.10% प्रति साल की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ये दरें 7 दिनों से 10 सालों की FDs के लिए 3 करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट्स पर लागू होती हैं.

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)-
आईसीआईसीआई बैंक की FD दरें आम जनता के लिए 2.75%-6.60% और सीनियर सिटिजंस (senior citizens) के लिए 3.25%-7.10% तक हैं. ये दरें 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की FDs के लिए 3 करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट्स पर लागू होती हैं.

एक्सिस बैंक (Axis Bank)-
एक्सिस बैंक 7 दिनों से 10 साल की FD पर सामान्य नागरिकों को 3.00% से 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.35% तक ब्याज दरें दे रहा है. बैंक 5 साल की टैक्स सेविंग (tax saving) FD स्कीम भी प्रदान करता है, जिस पर सामान्य नागरिकों के लिए 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.35% की दर से ब्याज मिलता है.