Silver Price Hike : चांदी के दामों में भारी बढ़ौतरी, इतने रुपये किलो पहुंचे शुद्ध चांदी के दाम
Silver Price : चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। चांदी के दाम आम आदमी की पहुंच से दूर जा पहुंचे हैं। चांदी एक कीमती गहना है। देश-विदेश में चांदी (Silver price) के जेवरात काफी फेमस हैं, परंतु अब चांदी के लगातार बढ़ रहे दामों ने चांदी को लोगों की पहुंचे दूर पहुंचा दिया है।
HR Breaking News (Silver rate hike) चांदी की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। अचानक से चांदी के दामों में आए उछाल ने लोगों को परेशान कर दिया है। चांदी की कीमतों (Chandi ke daam) में निरंतर बढ़ोतरी अब भी जारी है। साल की शुरुआत से अब तक चांदी 32% बढ़ चुकी है। चांदी की कीमत भविष्य में और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
क्यों बढ़ रही है चांदी की कीमत
चांदी निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प बन गया है। जिस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का दौर शुरू हुआ बहुत सारे निवेशकों ने अपने पैसे को चांदी में निवेश किया। फ्यूचर चांदी और सराफा चांदी (MCX Silver) दोनों जगह जमकर कारोबार हुआ और चांदी की लगातार मांग बढ़ने से चांदी की कीमत भी बढ़ गई।
इंडस्ट्रियल प्रयोग के लिए भी चांदी उपयोगी
चांदी का प्रयोग केवल गहनों के लिए ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री में भी होता है। बहुत सारे इंडस्ट्रीज में चांदी का वर्क होता है। इससे चांदी की मांग (Silver Demand) बढ़ती है। इस वजह से चांदी की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। अलग-अलग शहरों में चांदी के दाम लोगों की पहुंच से दूर हो रहे हैं।
क्या चल रही है चांदी की कीमत
चांदी की कीमतों (Silver Rate) में 24 घंटे में ही ₹2000 की बढ़ोतरी हुई है। एक दिन पहले जहां चांदी की कीमत 126000 प्रति किलो थी, वह अब 128000 प्रति किलो पर जा पहुंची है।
चांदी के दामों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अलग-अलग शहरों में चांदी की कीमत कम ज्यादा हो सकती है। चांदी की यह दाम जीएसटी और टैक्स के समेत है। सर्राफा कारोबार में चांदी की कीमत बढ़ी है।
प्रमुख शहरों में चांदी की कीमत
प्रमुख शहरों में चांदी के दाम (Silver price Delhi) बिना जीएसटी के 118000 से लेकर 118377 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच चल रहे हैं। नोएडा में चांदी का भाव 118000 प्रति किलोग्राम है, जबकि नई दिल्ली में 118370 प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया है। गुड़गांव में भी चांदी की कीमत 118100 रुपये प्रति किलोग्राम है। गाजियाबाद में भी चांदी के दाम 118100 प्रति किलोग्राम ही है।
भविष्य में क्या रहेगी चांदी की कीमत
सर्राफा कारोबारी रवि का कहना है कि चांदी की कीमत (Silver Price) में भविष्य में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। चांदी के दाम 130000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकते हैं। उसके बाद चांदी में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है। चांदी ने रिटर्न देने के मामले में सोने को भी पछाड़ दिया है।
