home page

Sona Chandi ka rate : सोना हो गया 74 हजार के पार, चांदी में भी तगड़ी तेजी, फटाफट चेक करें गोल्ड और सिल्वर के भाव

Sona Chandi ka rate : लगातार महंगाई के बाद सोने और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सोने की कीमत 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है. वहीं, चांदी का भाव 86,500 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा है। ऐसे में खरीदारी का प्लान करने से पहले जरूर चेक कर लें अपने शहर के नए और ताजा रेट। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk - Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल थमने का नाम नहीं ले रही है.  सोने और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. महंगा होने के बाद सोने की कीमत 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है. वहीं, चांदी का भाव 86,500 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 86,600 रुपये प्रति किलोग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में मजबूती के संकेतों के बीच दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी। यह पिछले बंद भाव से 400 रुपये अधिक है.’’

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी-
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,390 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 15 डॉलर ऊंचा है. इसके अलावा, चांदी बढ़कर 28.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले दिन यह 28.25 डॉलर प्रति औंस पर रही थी.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान-
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.