home page

Sone ka bhav : 2 महीनों के लो लेवल पर पहुंचा सोना, चांदी के घटे रेट, ग्राहक हुए खुश

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और सीजन में सोना ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है | आज सोने और चांदी के रेट में काफी तगड़ी गिरावट देखने को मिली | मार्किट को देखे तो सोना पिछल 2 महीनों के लौ लेवल पर पहुंच गया है और इसके साथ चांदी के डैम भी काफी कम हुए हैं | आइये चेक करते हैं आज के सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट 
 | 
आज इतना सस्ता हो गया सोना

HR Breaking News, New Delhi :  सोने और चांदी दोनों ही धातुओं (Gold-Silver) की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड (MCX Gold Price) सस्ता हो गया है. वहीं, इस समय गोल्ड को लेकर निवेशकों काफी आकर्षक हैं. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में जनवरी महीने में करीब 657 करोड़ रुपये का निवेश किया है. दिसंबर की तुलना में यह करीब 7 गुना ज्यादा है. बता दें इस समय गोल्ड में निवेश काफी फायदेमंद माना जा रहा है. 

जारी हुआ 500 रूपए का नया नोट, महात्मा गाँधी की जगह लगी है इनकी तस्वीर, RBI ने बताई सच्चाई

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज यानी 14 फरवरी 2024 को सोने का भाव 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 61364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 69249 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

आइए चेक करें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का भाव- 
>> दिल्ली - 57,740 रुपये प्रति 10 ग्राम
>> मुंबई - 57,590 रुपये प्रति 10 ग्राम
>> कोलकाता - 57,590 रुपये प्रति 10 ग्राम
>> चेन्नई - 58,090 रुपये प्रति 10 ग्राम


2 महीने के लो लेवल पर गोल्ड

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को सोने की कीमतें 2,000 डॉलर प्रति औंस के प्रमुख स्तर से नीचे गिरकर दो महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं. उम्मीद से ज्यादा मजबूत अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट ने फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द ब्याज दर में कटौती की संभावनाओं को कम कर दिया है.

जारी हुआ 500 रूपए का नया नोट, महात्मा गाँधी की जगह लगी है इनकी तस्वीर, RBI ने बताई सच्चाई