home page

sone ke bhav: सोने का भाव में आई बड़ी गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी

अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। सोना और चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है। अगर आप सोना के गहने खरीदने की सोच रहे है तो यह बिलकुल सही मौका है। आइये जानते है आज के ताजा भाव। 
 
 | 

 HR Breaking News (ब्यूरो) :  त्योहारी सीजन से पहले लगातार गिरावट से घिरे सोने में बीते कुछ दिनों से तेजी देखी जा रही है। वैसे तो सोना और चांदी (Gold Rate) में बीते कुछ दिनों बड़ी उलट फेर देखी गई, पर अब भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56338 रुपये प्रति किलो के करीब कारोबार कर रही है। हालांकि सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5800 और चांदी 23600 रुपये सस्ती बिक रही है।


आज सोमवार है और आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुवात हुई है। नए कारोबारी हफ्ते का आज पहला दिन है, इसके पहले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने (Gold Rate) के साथ साथ चांदी भी नर्म पड़ती दिखी थी। ऐसे में नए हफ्ते के पहले दिन ये ध्यान देने वाली बात होगी कि आज भारतीय मार्केट में सोना चांदी कैसे चाल में हैं।

sone ka bhav: सोना आया 5800 और चांदी 23600 रूपये आई नीचे, जानें 14,18, 22, 24 और 28 कैरेट का भाव


इतने पर बंद हुआ था सोना चांदी 


 बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को सोने 299 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ था। जबकि उसके एक दिन पहले यानी गुरुवार को सोना 498 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50003 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।


वहीं, बीते हफ्ते चांदी 680 रुपये महंगा होकर 56338 रुपये प्रति किलो पर बंद की गई। जबकि उसके एक दिन पहले गुरुवार को चांदी की कीमत में 1134 रुपये प्रति किलो का उछाल देखा गया था। जिसके बाद चांदी महंगी होकर 55658 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

sone ka bhav: सोना आया 5800 और चांदी 23600 रूपये आई नीचे, जानें 14,18, 22, 24 और 28 कैरेट का भाव


14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 


बीते हफ्ते के रेट के अनुसार 24 कैरेट वाले सोने में 299 का उछाल होकर 50302 रुपये, 23 कैरेट वाले सोने में 298 रुपया के उछाल के आठ 50101 रुपये, 22 कैरेट वाले सोने में 274 रुपय के उछाल के साथ 46077 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 225 रुपया महंगा होकर 37727 रुपये और 14 कैरेट वाले सोने में 175 रुपये की बढ़त के साथ 29427 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।