500 रुपये के नोट को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट, जानिए RBI की गाइडलाइन
RBI Update - अगर आपके पास भी 500 रुपये के नोट है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि 500 रुपये के नोट को लेकर सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है... साथ ही आइए नीचे खबर में जान लेते है इससे जुड़ी भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइन के बारे में-
HR Breaking News, Digital Desk- (RBI Fake Note Alert) आपकी जेब में पड़ा 500 रुपये का नोट असली है या नकली, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 'स्टार' निशान (*) वाले नोटों पर स्पष्टीकरण दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट वायरल हो गया है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि मार्केट में 'स्टार' निशान (*) वाला 500 रुपये का नकली नोट मौजूद है. अब ये दावा कितना सच है और कितना झूठ, इसे लेकर RBI ने अपनी तरफ से सफाई दी है. (Indian currency)
बता दें कि आरबीआई ने इस मामले में कहा है कि आपके पास अगर ऐसा कोई बैंक नोट आया है, जिसमें सीरीज के बीच स्टार लगा है, तो ये नोट भी किसी भी दूसरे नोट की तरह वैध है.
RBI ने बताई पूरी बात-
- आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि स्टार (*) निशान वाले बैंक नोट नकली नहीं हैं, बल्कि वैध मुद्रा हैं। कुछ लोगों द्वारा इन नोटों को नकली बताने के बाद RBI ने यह जानकारी दी है.
- RBI के अनुसार, जब नोटों की गड्डी में कोई नोट गलत छप जाता है, तो उसके स्थान पर स्टार निशान वाला एक नया नोट जारी किया जाता है.
- यह स्टार निशान नोट के सीरियल नंबर वाले पैनल में अंकों और अक्षरों के बीच अंकित होता है। यह सिर्फ गलत मुद्रित नोटों के प्रतिस्थापन का एक तरीका है, और ऐसे सभी नोट पूरी तरह से वैध हैं. (500 ruppee fake or original)
नोट पर स्टार निशान का क्या है मतलब-
आरबीआई ने यह स्पष्ट किया कि स्टार निशान वाला बैंक नोट किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है. उसका स्टार निशान बस यह दिखाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है. बता दें कि स्टार नोट का प्रचलन नोट की प्रिंटिंग को आसान बनाने, लागत कम करने के लिए साल 2006 में शुरू किया गया था. इससे पहले रिजर्व बैंक (reserve bank) गलत प्रिंट होने वाले नोट (misprinted notes) को उसी नंबर के सही नोट से बदलता था.
500 रुपए के नोटों की ऐसे करें पहचान?
अपने हाथ में 500 रुपये का नोट आने से पहले उसकी प्रामाणिकता जांचना बहुत ज़रूरी है. भारतीय रिजर्व बैंक ने असली नोट पहचानने के लिए 17 सुरक्षा चिन्ह बताए हैं. इनमें मामूली अंतर होते हैं, लेकिन ध्यान देने पर आप 500 के असली और नकली नोट में आसानी से फ़र्क कर सकते हैं. (RBI New Guidelines)
ऐसे करें असली 500 रुपए के नोट की पहचान-
नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.
महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है.
भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.
नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.
पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा.
ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.
यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
राइट साइड अशोक स्तम्भ है.
राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं.
नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.
स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.
सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.
भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.
देवनागरी में 500 प्रिंट है.
नेत्रहीन लोग भी कर सकते हैं पहचान-
ऊपर दिए गया 12वां पॉइंट खासतौर पर नेत्रहीन व्यक्तियों (Blind Person) के लिए बनाए गए है. वे नोट पर अशोक स्तम्भ (Ashok Stambh), महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर, ब्लीड लाइन, और पहचान चिन्ह (Identification mark) को छूकर असली-नकली का पता लगा सकते हैं, क्योंकि इन्हें उभरा हुआ (roughly printed) छापा गया है.
