FD पर ये बैंक दे रहा तगड़ा ब्याज, 2 लाख निवेश करने पर मिलेगा 76,000 का रिटर्न
FD Intrest Rate : आज के समय में बढ़ रही महंगाई की वजह से लोगों के लिए निवेश करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। जब भी बात निवेश की आती हैं तो लोग एफडी में निवेश (FD Investment) करना जरूरी होता है। अगर आप एफडी में 2 लाख रुपये की राशि को निवेश करते हैं तो इसपर आपको 76 हजार रुपये का रिटर्न मिलने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं इन बैंकों के बारे में।
HR Breaking News - (FD Rates)। एसबीआई (SBI) बैंक ने 5 साल की एफडी (FD) पर 2 लाख रुपये निवेश करने पर आपको 6.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर (FD intrest rate) के हिसाब से लगभग 2,76,084 रुपये मिलेंगे। ऐसे में अगर आप इस बैंक की एफडी में निवेश करते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है। खबर में जानिये इस बैंक की एफडी में निवेश करने के बारे में पूरी जानकारी।
ग्राहकों को लगा बढ़ा झटका-
देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank FD scheme) ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। बैंक ने अपनी सभी एफडी पर ब्याज 0.15 फीसदी से 0.25 फीसदी तक कम कर दिया है। इसके अलावा बैंक ने अपनी 444 दिनों की स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि (Special FD Amrit Varshithi) पर भी ब्याज 0.25 फीसदी तक कम कर दिया है।
ये इंटरेस्ट 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर है। SBI बैंक की नई दरें 15 जून से लागू की जाने वाला है। RBI के फिर रेपो रेट घटाने के बाद से ज्यादातर बैंक एफडी पर इंटरेस्ट कम कर दिया है।
SBI ने स्पेशल एफडी पर भी कम की ब्याज दर-
SBI बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि (SBI Amrit Varshithi Yojana) पर ब्याज दरों में गिरावट कर दी है। अमृत वृष्टि एफडी स्कीम 444 दिनों की स्पेशल एफडी है। इसमें सामान्य एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। बैंक ने इस पर भी ब्याज (FD intrest rate) 6.85 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी तक कर दिया है।
सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज दर ऑफर किया जाता है। सीनियर सिटीजन को 444 दिनों की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम पर 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जाता है।
एसबीआई (SBI) की 5 साल की एफडी (FD) में 2 लाख रुपये निवेश करने पर आपको 6.50% प्रति वर्ष की ब्याज दर के हिसाब से लगभग 2,76,084 रुपये मिलेंगे
SBI में ये हैं एफडी रेट्स-
SBI बैंक ने 7 दिन से 10 साल तक एफडी (FD Rates) को ऑफर किया है। बैंक अधिकतम ब्याज 5 से 10 की एफडी पर सीनियर सिटीजन को दे रहा है। इस एफडी पर ब्याज दर 7.30 फीसदी तक का है। इस बार एसबीआई बैंक ने अपनी सभी टेन्योर की एफडी पर इंटरेस्ट (FD intrest rate) 0.15 फीसदी से लेकर 0.25 फीसदी तक कम कर दिया है।
बैंक में ये हैं ब्याज दरें-
7 दिन से 45 दिन : आम जनता के लिए - 3.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 3.55 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन : आम जनता के लिए - 5.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.55 प्रतिशत
180 दिन से 210 दिन : आम जनता के लिए - 5.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.30 प्रतिशत
211 दिन से 1 साल से कम : सामान्य जनता के लिए - 6.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.55 प्रतिशत
1 साल से 2 साल से कम : सामान्य जनता के लिए - 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.75 प्रतिशत
2 साल से 3 साल से कम : सामान्य जनता के लिए - 6.45 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.95 प्रतिशत
3 साल से 5 साल से कम : सामान्य जनता के लिए - 6.30 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.80 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक : सामान्य जनता के लिए - 6.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.05 प्रतिशत।
