Delhi के इन 5 इलाकों में मिलते हैं सबसे सस्ते घर, जानिए 2BHK और 3BHK फ्लैट के कितने हैं रेट
HR Breaking News, Digital Desk- (Affordable Houses In Delhi) दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना बहुतों का होता है, पर यहां की अधिक मांग के कारण फ्लैट्स महंगे हैं। फिर भी, कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां आप अपने बजट (Budget) में घर खरीद सकते हैं। हम आपके लिए दिल्ली के 7 सबसे किफायती इलाकों की जानकारी लेकर आए हैं। (cheapest houses are available in these seven localities in delhi)
यहां आप कम कीमत में 2बीएचके या 3बीएचके घर खरीद सकते हैं। इन इलाकों में अच्छी कनेक्टिविटी और दैनिक जरूरतों के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
उत्तम नगर-
उत्तम नगर (uttam nagar) दिल्ली के पश्चिमी हिस्से में एक किफायती इलाका है, जहां 1000 वर्ग फीट के 2 बीएचके फ्लैट 41 लाख से 46 लाख रुपये में उपलब्ध हैं। वहीं, 1500 वर्ग फीट के 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 62 लाख से 69 लाख रुपये के बीच है। यह इलाका बजट-अनुकूल घरों की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है।
लक्ष्मीनगर-
दिल्ली का सबसे सस्ते इलाकों में से एक लक्ष्मीनगर (laxmi nagar) नोएडा और आईटीओ के करीब होने की वजह वर्किंग क्लास और सीए के छात्रों के लिए पसंदीदा जगह है। यहां 600 वर्ग फीट के 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 34 लाख से 38 लाख है। 1000 वर्ग फुट के 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 57 लाख से 63 लाख रुपये है। 1500 वर्ग फीट के 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 86 लाख से 95 लाख रुपये है।
गोविंदपुरी-
गोविंदपुरी (Govindpuri), दक्षिणी दिल्ली का एक किफायती इलाका है जो ग्रेटर कैलाश, सीआर पार्क और साकेत के पास है। इस वजह से, वर्किंग क्लास (working class) के लोगों में यहाँ घरों की काफी मांग है। यहां एक 1000 वर्ग फुट के 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 49-54 लाख रुपये है, जबकि 1500 वर्ग फुट के 3 बीएचके घर की कीमत 73-81 लाख रुपये है।
नवादा-
दिल्ली के पश्चिमी हिस्से में स्थित नवादा (Nawada) में भी घरों की डिमांड काफी है। बेहतर कनेक्टिविटी के वजह से लोगों के लिए यह पसंदीदा जगह है। यहां 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट की औसत कीमत 5700 से 9700 रुपए प्रति वर्ग फुट है।
मयूर विहार-
पूर्वी दिल्ली में स्थित मयूर विहार (Mayur Vihar) इलाका नोएडा के करीब होने की वजह से घर खरीदने वोलों के बीच काफी डिमांड है। यहां 2बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट की औसत कीमत 4500 रुपये से 8100 रुपये प्रति वर्ग फुट है।
खानपुर-
दक्षिण दिल्ली में स्थित खानपुर (Khanpur in South Delhi) घनी आबादी वाला इलाका है। इस इलाके में सभी बुनियादी सुविधाएं हैं। यहां 1000 वर्ग फुट वाले 2 बीएचके घर की कीमत 47 लाख से 52 लाख रुपए है। 1500 वर्ग फुट के 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 71 लाख से 78 लाख रुपये है।
मधु विहार-
दिल्ली का मधु विहार इलाका (Madhu Vihar area of Delhi) द्वारका के पास का इलाका है। यहां मेट्रो से बेहतर कनेक्टिविटी है। यहां 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट की औसत कीमत 7200 रुपए से 14000 रुपए प्रति वर्ग फीट है।
