home page

Top Personal Loan apps जानिए टॉप 10 Loan app जो एक क्लिक में देगी 5 लाख का Quick आँर Easy personal laon app

अचानक से जब पैसों की जरूरत हो जाए तब हम (Top Personal Loan apps )  लोन लेने की सोचते हैं. ऐसे में पर्सनल लोन (personal loan) सबसे अच्छा ऑप्शन है . अब लोन (loan) लेने के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप बैंक लोन (personal loan) अपने मोबाइल से ही अप्लाई कर सकते हैं.
 | 
Top Personal Loan apps

बैंक से लोन लेने का नाम सुनते ही आपके दिमाग में रोज-रोज बैंक के चक्कर लगाने वाला प्रोसेस किसी फिल्म की तरह चल गया होगा. लेकिन अब आपको लोन (loan) लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे अपने फोन से ही लोन ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी ऐप्स हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. तो आइए नजर डालते हैं.

 

STORY HIGHLIGHTS
personal loan app
 personal loan apply app
fastest instant loan app in india 
best insant loan app in india 
best insant loan app in india without salary slip
urgent cash loan without salary slip 
loan without salary slip and bank statement

 


टॉप 10 पर्सनल लोन ऐप्प (Top 10 Personal loan Apps)

 


mPokket:


यह ऐप स्टूडेंट लोन के लिए सबसे उपयोगी है. लोन लेने के लिए सबसे पहले इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. इंस्टॉल होते ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें जिसके लिए आपको आधार की जरूरत होगी. इसके बाद आप जितने पैसों का लोन अप्लाई करना चाहते हैं कर सकते हैं. बर्शर्ते अपने दस्तावेज रेडी रखें.


CASHe Instant Personal Loans


CAAHe ऐप के जरिए आप 2 लाख तक का Personal loan ले सकते हैं. अगर सारे दस्तावेज आपके पास हैं तो कुछ पलों में ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा. दस्तावेज रेडी रखना जरूरी है.

 


Upwards Quick Loan


इस Upwards ऐप्प के जरिए आपको तुरंत 75 हजार रुपये तक का (personal loan) पर्सनल लोन मिल सकता है. अच्छी बात है कि इसमें ब्याज भी बड़ा वाजिब लगता है. इस ऐप के जरिए आप लोन मेडिकल इमरजेंसी के दौरान आसानी से ले सकते हैं. इसके लिए आप ऐप डाउनलोड करें और अपनी जरूरत और डॉक्यूमेंट की जानकारी दें.


PaySense


PaySense ऐप इसलिए भी शानदार है क्योंकि इसके जरिए लिया गया पर्सनल लोन खासी कम ब्याज दर (Pesonal loan in low intrest rate) में मिल जाता है. साथ ही लोन मिलने में वक्त भी नहीं लगता. लेकिन इस ऐप की शर्त है कि आप प्रोफेशनल वर्किंग हों. इस तरह से आप यहां से लोन लेने के लिए पात्र होंगे

.

नवी लोन एप्लीकेशन (Navi loan application)


नवी लोन एप्लीकेशन (Navi loan application) के बारे में बात करते हैं। जिससे आप तुरंत ही पर्सनल लोन (instant personal loan) ले सकते हैं। इसमें आप 10,000 से 500000 तक का लोन ले सकते हैं. शुरुआत में यह लोन की राशि छोटी हो सकती है किंतु जैसे जैसे आप भुगतान करते जाएंगे यह लोन राशि बढ़ते जाएगी. यह एप्लीकेशन आपको 36 % सालाना ब्याज के तौर पर लोन दे सकती है यह ब्याज की राशि कम ज्यादा हो सकती है यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है यदि आप 21 से 55 साल के हैं और आप भारतीय हैं तो यह एप्लीकेशन आपको लोन दे सकती है


स्टेशफिन लोन एप्लीकेशन (Stashfin loan application)


दोस्तों अब बात करते हैं हम स्टेशफिन लोन एप्लीकेशन (Stashfin loan application) के बारे में जो कि आपको पाँच लाख तक का पर्सनल लोन (Personal loan up to five lakhs) केवल आपके केवाईसी डॉक्यूमेंट के आधार पर दे सकता है यह इसे आरबीआई द्वारा अप्रूवल मिल चुका है इस एप से आप क्रेडिट लाइन लोन भी ले सकते हैं क्रेडिट लाइन लोन वह लोन होता है जो कि क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है यह एप्लीकेशन आपको भुगतान के लिए 3 से 36 माह तक का समय देता है आप इससे आसानी से EMI का भुगतान कर सकते हैं तथा इस एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 21 साल व आपका भारतीय होना आवश्यक है


ब्रांच लोन एप्लीकेशन (Branch loan application)


दोस्तों अगर इंडिया के बेस्ट लोन एप्लीकेशन (Best loan application) की बात हो रही हो और ब्रांच लोन एप्लीकेशन (Branch loan application) की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको आपके आधार व पैन कार्ड से ही 50000 तक का लोन मिनटों में दे देता है 30 पर परसेंट के सालाना ब्याज पर 2 से 12 महीनों तक के लिए यदि आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है व आपकी उम्र 21 साल से अधिक है तो आपको इस एप्लीकेशन से आसानी से लोन मिल जाएगा

स्मार्ट कॉइन लोन एप्लीकेशन (Smart coin loan application)


स्मार्ट कॉइन लोन एप्लीकेशन (Smart coin loan application)  बहुत पुराना लोन एप्लीकेशन है। जो आपको आपके आधार व पैन कार्ड से ही एक लाख तक का लोन मिनटों में दे देता है। बिना सैलरी स्लिप income proof  के 18 से 30 % सालाना ब्याज पर यदि आप इस ऐप से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो, आप की उम्र 21 साल से अधिक और आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।


क्रेडिट बी लोन एप्लीकेशन (kreditbee loan app)


दोस्तों बेस्ट लोन एप्लीकेशन के लिस्ट में क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन (kreditbee loan app) का नाम सबसे ऊपर होना चाहिए क्योंकि यह लोन एप्लीकेशन कुछ सेकंड्स में 3000 से 20, 0000 तक का लोन आपको दे देता है। तथा यह भुगतान के लिए 3 से 15 माह तक का समय आपको देती है यह लोन 35 % सालाना ब्याज पर आपको सेकंडो में ही लोन दे देती है। इस ऐप से लोन लेने के लिए आप अपना क्रेडिट स्कोर जरूर चेक कर लें।

Paysense loan application (पेसेंस लोन एप्लीकेशन)


बेस्ट लोन एप्लीकेशन के लिस्ट में पेसेंस लोन एप्लीकेशन (Paysense loan application) बहुत पॉपुलर है क्योंकि यह एप्लीकेशन मिनटों में आपको 5 लाख तक का पर्सनल लोन (Personal loan up to 5 lakhs) दे देती है। केवल 26 परसेंट सालाना ब्याज पर एवं यह भुगतान के लिए 36 महीनों का समय भी देती है इस लोन एप से लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए व आपकी उमर 21 साल से अधिक होनी चाहिए