UP News : यूपी के इस शहर में खरीद ली जमीन तो हो जाएगी मौज, दोगुना होगा मुनाफा
UP Property Rates : उत्तर प्रदेश के कई शहर रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी काफी आगे निकल चुके हैं। कई कंपनियां और निवेशक यहां प्रोपर्टी में निवेश कर तगड़ा रिटर्न पा रहे हैं। यूपी (UP Property rates hike) का एक शहर तो ऐसा है जहां प्रोपर्टी के रेट पिछले कुछ दिनों में ही अचानक तेजी से बढ़े हैं। इस शहर में आपने जमीन खरीद ली तो आपकी मौज हो जाएगी, प्रोपर्टी में यहां पर किए गए निवेश (property investment tips) से आपको दोगुना मुनाफा मिलेगा। आइये जानते हैं इस शहर में प्रोपर्टी में निवेश करने का स्कॉप।
HR Breaking News (property rates)। शहरों में प्रोपर्टी के रेट पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़े हैं। अब तो उत्तर प्रदेश का एक शहर रियल एस्टेट (real estate) में निवेश करने वालों की पहली पसंद बन गया है। इसका कारण है कि इस शहर में प्रोपर्टी में निवेश पर दोगुना फायदा मिल रहा है। झट से पैसे वसूल होने के चलते दूर दराज के लोग भी यहां निवेश करने की सोचने लगे हैं। अगर आप भी प्रोपर्टी (UP me property rate) से पैसा कमाना चाहते हैं तो यूपी के इस शहर में निवेश करके इस सपने को पूरा कर सकते हैं। इस शहर में जमीन खरीदने वालों के अब वारे न्यारे हो रहे हैं।
इस शहर की प्रोपर्टी कर रही मालामाल
उत्तर प्रदेश का गोरखपुर (gorakhpur property rates) शहर अब भारत ही नहीं, दुनिया के नक्शे पर कई मामलों में सबसे खास शहर बनकर उभरा है। प्रोपर्टी के मामले में भी यह कम नहीं है, यहां पर मिलने वाली आधुनिक सुविधाएं गोरखपुर को अन्य शहरों से अलग पहचान दिलाती हैं। इस शहर में प्रोपर्टी में निवेश (Property investment) करके आप कुछ ही दिनों में दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं। कई निवेशकों को इस शहर की प्रोपर्टी मालामाल कर रही है।
इस कारण यहां बढ़ रहे प्रोपर्टी के रेट
गोरखपुर यूपी (UP news) का सीएम सिटी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi) इसी जिले के रहने वाले हैं। यहां पर पर्यटन के साथ साथ उद्योगों का भी काफी विकास हुआ है। रोजगार के अवसर बढ़ने व यातायात, स्वास्थ्य व शिक्षण सुविधाएं बढ़ने के कारण यहां पर प्रोपर्टी के रेट (property rates in UP) भी हाई हो गए हैं।
आने वाले समय में प्रोपर्टी के दाम और बढ़ेंगे
गोरखपुर को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि यहां के रजिस्ट्रेशन विभाग सर्किल रेट (gorakhpur circle rates) बढ़ाने की तैयारी में है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। आने वाले समय में सर्किल रेट 50 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। इसका असर यहां की रिहायशी व कॉमर्शियल जमीन के रेट (Property Knowledge) पर भी पड़ेगा। सर्किल रेट बढ़ने से रेट एकदम हाई हो सकते हैं। इस समय गोरखपुर में प्रोपर्टी में किया गया निवेश भविष्य में तगड़ा व दोगुना मुनाफा दे सकता है।
8 साल से नहीं बढ़ा सर्किल रेट
गोरखपुर के रजिस्ट्रेशन विभाग की ओर से अब सीधा 50 फीसदी सर्किल रेट (circle rate in gorakhpur) बढ़ाया जा सकता है। पिछले 8 साल से यहां सर्किल रेट नहीं बदले थे। बाजार की मांग को देखते हुए अब सर्किल रेट बढ़ाया जा सकता है। इसे संशोधित करते हुए नई दरें लागू की जा सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो प्रोपर्टी (UP property news) खरीददारों की मौज हो जाएगी। गोरखपुर में सबसे ज्यादा प्रोपर्टी रेट बढ़ने के चांस मोहद्दीपुर रोड, मेडिकल कॉलेज रोड और गोरखनाथ रोड के पास बन सकते हैं।
इतना है जमीन का प्रति वर्ग फुट रेट
फिलहाल गोरखपुर में 18 हजार रुपये प्रति वर्गफुट का रेट (property rate in gorakhpur) सबसे हाई है, जो मेडिकल कॉलेज रोड पर है। गोरखनाथ मंदिर और असुरन रोड के पास 15 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक जमीन के रेट चल रहे हैं। अगर सर्किल रेट (gorakhpur new circle rates) में 50 फीसदी बढ़ोतरी होती है तो जमीन की कीमतें 10 से लेकर 50 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। इसके अलावा फ्लैट की कीमतों (flat rate in gorakhpur) में भी बढ़ौतरी होगी। गोरखपुर में कुछ ही दिनों में प्रोपर्टी के नए सर्किल रेट बढ़ सकते हैं। इसके बाद प्रोपर्टी (UP property news) में नया उछाल आ सकता है।
