home page

लोन (Loan) पास करवाने के लिए मांगे 25 हजार, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ

Vigilance Arrest Bank Manager : लोन (Loan) पास करने की एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते बाता गांव स्थित कोऑपरेटिव सोसायटी बैंक (Co-operative Society Bank) के मैनेजर उजेंद्र को विजिलेंस (Vigilance) टीम ने गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद विजिलेंस टीम आगे की कार्रवाई के लिए उसे फरीदाबाद (Faridabad) ले गई।
 | 

 

विजिलेंस (Vigilance) के डीएसपी कैलाश (DSP Kailash) के अनुसार वमारियाका गांव निवासी किसान रणवीर को कोऑपरेटिव बैंक से पशुपालन के लिए लोन लेना था। इसके लिए वे काफी दिन से कोशिश कर रहे थे। इस दौरान लोन को पास करने के लिए मैनेजर उजेंद्र ने किसान से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

 

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, पति सहित छह पर केस

दोनों के बीच 25 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। इसके बाद रणवीर ने इसकी सूचना फरीदाबाद विजिलेंस (Faridabad Vigilance) को दे दी। विजिलेंस (Vigilance) टीम गुरूवार को पलवल पहुंची और रणवीर को मैनेजर को देने के लिए 25 हजार रुपए के नोट देकर उनके नंबर लिख लिए।

 

दहेज न मिलने पर बहुओं को तेजाब से जलाने की दी धमकी, केस दर्ज

कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट (DM) के रूप में बिजली निगम के एक्सईएन (XEN) आशुतोष मौजूद थे। रणवीर ने बैंक पहुंच कर जैसे ही मैनेजर को रुपए दिए वहां मौजूद विजिलेंस टीम ने मैनेजर को दबोच लिया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 25 हजार रुपए बरामद हो गए। इसके बाद विजिलेंस टीम उसे अपने साथ पलवल रेस्ट हाउस ले गई। वहां पूछताछ के बाद विजिलेंस बैंक मैनेजर को अपने साथ फरीदाबाद ले गई।