हिसार के व्यापारी से एप डाउनलोड करवा ऑनलाइन ठगे 3.19 लाख
HR BREAKING NEWS, HISAR हिसार जिले में एक व्यापारी के मोबाइल में एप डाउनलोड करवा धोखे से 3.19 लाख रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी का नाम अनूप है व झारखंड के पलामू का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर छह दिन के रिमांड पर लिया है।
हिसार के व्यापारी ने फरवरी 2021 में सिटी थाना में शिकायत दी थी कि उसने परिवार के साथ उदयपुर घूमने के लिए एक ऐप के माध्यम से 40 हजार रुपए में होटल बुक किया था। उसने अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होटल बुकिंग की पेमेंट की थी। भुगतान के बाद उसके खाते से 40 हजार रुपए तो कट गए लेकिन इसका कोई मैसेज मोबाइल पर नहीं आया।
व्यापारी ने अपनी कन्फर्मेशन जानने के लिए ऑनलाइन साइट पर दिए नंबर पर फोन किया तो उन्होंने कहा कि होटल बुकिंग अभी होल्ड पर है। हम आपको 40 हजार रुपए वापस कर देंगे। फिर उन्होंने व्यापारी के दिए ऑनलाइन अकाउंट में 10000 रुपए वापस कर दिए। रुपए वापसी के साथ ही कहा कि बाकी पैसे अकाउंट स्वीकार नहीं कर रहा, आप प्ले स्टोर से एक एनी डेस्क ऐप (Any desk app) डाउनलोड करो तभी बाकी बचे पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे।
ऐप डाउनलोड करते ही उसके खाते से 3-4 ट्रांजेक्शन में 3 लाख 19 हजार रुपए की कटौती हो गई। एएसआई मीरा ने बताया कि झारखंड के पलामू निवासी आरोपी अनूप से पूछताछ जारी है। आरोपी अनूप को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।