home page

युवती से सरकारी जॉब के नाम पर ठगे 3.46 लाख रुपये,बाबा के जाल में ऐसे फंसी लड़की

HR Breaking News : जॉब पाने के लिए जब मेहनत से ज्यादा किस्मत या किसी अन्य बात पर भरोसा किया जाता है तो अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं. ऐसी ही एक धोखा दिल्ली की 27 वर्षीय युवती के साथ हुआ.
 | 
3.46 lakh rupees cheated from the girl in the name of government job, such a girl trapped in Baba's trap

HR Breaking News : नई दिल्ली. युवती को सरकारी जॉब (Government Job) चाहिए थी. ऐसे में एक फर्जी गुरु ने युवती को बताया कि उसकी कुंडली में दोष है, इस कारण वह सफल नहीं हो पा रही है.

इस पर युवती गुरु की बात को सच समझ बैठी और उसकी बातों के जाल में ऐसे फंसी की 3.46 लाख रुपये लुटा दिए. जब नौकरी भी नहीं लगी और रुपये भी वापस नहीं आए तो युवती ने पुलिस को आपबीती बताई.


जानकारी के अनुसार, युवती पांडव नगर कॉम्प्लेक्स के गणेश नगर की रहने वाली है. वह लम्बे से समय से सरकारी नौकरी पाना चाहती थी लेकिन नौकरी लग नहीं रही थी.

ऐसे में 2020 में उसके पास एक अर्जुन शास्त्री नाम के गुरु का कॉल आया और उसने कहा कि कुंडली दोष के कारण उसके साथ ऐसा हो रहा है. इस पर युवती को गुरु की बात पर विश्वास हो गया.


नवभारत टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, इसके बाद गुरु ने कहा कि कुंडली का दोष दूर करने के लिए पूजा करनी पड़ेगी और इसके लिए 26 हजार रुपये मांगे. युवती ने यह रुपये उसके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए.

इसके थोड़े दिन बाद गुरु ने कहा कि कुंडली में एक और दोष है. इसकी पूजा के लिए 30 हजार रुपये लगेंगे और यदि नौकरी नहीं लगी तो पूरे रुपये वापस कर दूंगा. इस बात पर युवती ने विश्वास कर लिया और धीरे-धीरे करते हुए 3.46 लाख रुपये गुरु को दे दिए.


जब नौकरी नहीं लगी तो युवती ने गुरु को कॉल करके कहा कि नौकरी नहीं लगी, रुपये लौटाओ. इस पर गुरु ने कहा कि रुपये पूजा में खर्च हो गए. उसने अपने एक और गुरु का नम्बर दिया और कहा कि वे फ्री में दोष का निवारण करते हैं.

इस पर युवती ने उस नम्बर पर कॉल किया तो उसने भी दोष निवारण के लिए 42 हजार रुपये मांगे और नौकरी ना लगने पर 40 हजार वापस देने की बात कही.

इस पर जब युवती को समझ आया ​कि उसे ठगा गया है तो उसने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने 25 मार्च को ईस्ट जिले के मंडावली थाने में ठगी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी गुरु की तलाश में जुटी है.