home page

Haryana News: पांच लाख के नकली नोट पकड़े, हिसार मार्केट में चलाने थे ये पैसे

HR BREAKING NEWS: हरियाणा के हिसार में STF की टीम ने राजस्थान के एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 5 लाख 14 हजार 400 रुपए के जाली नोट बरामद किए।
 | 

हिसार:HR BREAKING NEWS: इसमें 500, 200 और 100 के नोट शामिल हैं। अर्बन एस्टेट थाने में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गिरोह के सदस्य नकली नोटों के चलन के बाद मिलने वाली राशि से वे नशीला पदार्थ खरीदने वाले थे।


गाडी में मिली नकली नोटों की खेप
जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के हिसार के प्रभारी इंस्पेक्टर विजेन्द्र सिंह ने सूचना के बाद मुकेश निवासी किकरालीया, हनुमानगढ राजस्थान को काबू किया।

छानबीन में उसकी महेंद्रा गाड़ी में 5 लाख 14 हजार 400 रुपए के नकली करंसी (नोट) बरामद हुए। मुकेश ने पूछताछ में बताया कि ये नकली नोट उसके दोस्त रवि कुमार निवासी चाहरवाला सिरसा ने मार्केट में चलाने के लिए दिए थे।


मार्केट में चलाने को दिए थे नकली नोट
पुलिस के अनुसार रवि कुमार इससे पहले भी नकली नोट छाप कर मार्किट मे चलाने के सम्बन्ध मे थाना शहर हिसार मे गिरफ्तार हो चुका है। वह अजय तथा राहुल निवासी सातरोड़ हिसार के साथ मिलकर नकली करंसी 500/200/100 के नोट तैयार किये हैं।

पकड़ा गया मुकेश अब नकली नोटों को हिसार की मार्किट मे चलाने के लिये अपनी गाडी मे लेकर आया था। खुलासा हुआ है कि नकली नोटों को चलाने के बाद जो रुपए उनको मिलते वे उस राशि को नशीले पदार्थो की खरीद में प्रयोग करने वाले थे।


अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास
इंस्पेक्टर विजेंद्र ने बताया कि अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में STF की शिकायत पर इनके खिलाफ धारा 489A,489B,489C IPC के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। पकउ़े गए मुकेश से पूछताछ की जा रही है।