home page

Haryana news: 2 महिलाएं बनीं धोखाधड़ी की शिकार,बदमाशों ने दोनों को गिफ्ट देने के नाम पर लगाया चूना

HR BREAKING NEWS: हरियाणा के पानीपत जिले की दो महिलाएं साइबर ठगों का शिकार हो गई हैं। दोनों महिलाओं को गिफ्ट देने के नाम पर ठगा गया।
 | 

ठगो का शिकार हुई एक महिला डॉक्टर है। दोनों मामलों में पीड़िताओं ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

केस एक: लंदन से गिफ्ट देने के नाम पर ठगा

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में शिखा सुरी ने बताया कि वह अंसल सुशांत सिटी की रहने वाली है। 2 मार्च को उसके पास लंदन से किसी का फोन आया।

उससे बातचीत शुरू की और उसने विश्वास में लेते हुए कहा कि मैं आपके लिए गिफ्ट भेज रहा हूं। उसकी बातों में आकर शिखा ने ठग द्वारा दी गई डिटेल्स पर 69000 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद शनिवार को फिर एक कॉल आई। कॉलर ने बताया कि वे मुबंई से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपका पार्सल आया हुआ है।

Haryana news: मकान में लाखों की चोरी,शादी में गया था परिवार

इस पार्सल को यहां से पास करके आप तक भेजने के लिए तमाम तरह के चार्ज के आपको 3 लाख रुपए देने पड़ेंगे। जब उन्होंने तीन लाख रुपए की मांग की तो शिखा को पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है।

केस दो: my Glam पर गिफ्ट देने के नाम पर ठगा

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में डॉ. शालिनी मित्तल ने बताया कि वह मॉडल टाउन की रहने वाली है। 10 नवंबर 2021 को उसके मोबाइल फोन पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई।

दोनों द्वारा ही उसे बोला गया कि आपका my Glam पर प्राइज निकला है, लेकिन प्राइज लेने के लिए आपको GST भरना पड़ेगा। बातों ही बातों में ठगों ने डॉ. के मन पर विश्वास बना लिया।

डॉ. उनकी बातों में पूरी तरह आ गई और डॉ. ने जीएसटी भरने के लिए हामी भर दी। इसके बाद ठगों ने डॉ. को बैंक अकाउंट नंबर दिए। जिनमें डॉ. ने एक बारी में 19038.60 और एक बार में 3126 रुपए भेज दिए। उक्त 22164 की राशि गूगल पे के माध्यम से दी गई। इसके बाद न ही कोई प्राइज मिला और न ही ठगों का फोन दोबारा आया और मिला।