Haryana news: दुल्हनों ने बिचौलिए के साथ मिलकर दो भाईयों से लूटे 1.5 लाख
सिरसा. HR BREAKING NEWS: लेकिन कई बार शादी का सपना संजोए लोगों के साथ ऐसी घटना हो जाती है कि वह उनके लिए परेशानी का सबब बन जाती है.
ऐसा ही कुछ राजस्थान (Rajasthan) के दो चचेरे भाईयों के साथ हुआ. ये दोनों बरात लेकर सिरसा, हरियाणा (Sirsa, Haryana) गए थे. जीवनसाथी को लेने जब दोनों पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
जिस दरवाजे पर शादी होनी थी, वहां ताला जड़ा हुआ था. दोनों भाईयों और रिश्तेदार इस बात से दंग रह गए कि उनके साथ धोखा हो गया और डेढ़ लाख रुपए ठग भी लिए गए. आपको पूरा मामला बताते है.
राजस्थान के चुरू के रहने वाले दो चचेरे भाईयों की शादी की बात चल रही थी. ऐसे में सिरसा की जेजे कॉलोनी निवासी एक बिचौलिए ने उन दोनों की शादी का जिम्मा लिया.
बिचौलिए ने अपनी ही कॉलोनी में रहने वाली सुमन और सुनीता से दोनों भाईयों का रिश्ता तय करवा दिया. बिचौलिए ने दोनों भाईयों को सिरसा में ही लड़कियों से मिलवाया था. रिश्ता पक्का होने के बाद फीस के रूप में बिचौलिए ने डेढ़ लाख रुपये लिए थे. इसके बाद 24 मार्च को शादी तय हुई थी.
दोनों भाई और उनके परिवार वाले इससे बेहद खुश थे. उन्होंने जोर-शोर से शादी की सब तैयारियां कीं और 24 मार्च यानी गुरुवार को दोनों भाई बारात लेकर लड़की के घर पहुंचे.
जब यहां पहुंचे तो उनकी आंखें फटी रह गईं. जिस जगह उनका दिल खोलकर स्वागत किया जाना था, वहां ताला लगा हुआ था. इस पर बिचौलिए को कॉल किया गया तो उसका फोन बंद था. तब जाकर दोनों भाईयों और परिवार वालों को अहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं.
दोनों दुल्हे शादी के मंडप की बजाय थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी. दोनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ठगी दुल्हनों और बिचौलिए की तलाश कर रही है. दोनों भाईयों के अनुसार बिचौलिए ने ठगी दुल्हनों के साथ मिलकर उनके डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. साथ ही मान सम्मान को भी ठेस पहुंचाई.
