home page

Haryana news: टीचर पर जानलेवा हमला,स्कूटी में टक्कर मार तीन हमलावारों ने ईंट-पत्थरों से किया वार

HR BREAKING NEWS:  हरियाणा के रोहतक में एक टीचर पर तीन युवकों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। टीचर अपने रिश्ते के भाई के साथ बाजार से जा रहा था, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
 | 

टीचर ने इसका विरोध किया तो तीनों ने टीचर व उनके भाई पर हमला बोल दिया। भाई तो जान बचाकर भाग गया, लेकिन हमलावरों ने टीचर को गली में घेर लिया, इसके बार ईंट-पत्थर से सिर पर वार कर दिया।

टीचर का कहना है कि अगर उन्होंने हेलमेट न पहन रखा होता तो हमलावर उन्हें जान से ही मार देते। घायल टीचर अस्पताल में भर्ती है। उनके बयानों के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई है।

ईंटों की चोट से टूटा हेलमेट
रोहतक की पुरानी सब्जी मंडी निवासी दिनेश ने बताया है कि वह जींद में बतौर पीजीटी तैनात हैं। रोहतक में उनके घर पर एक कार्यक्रम था, इसके टेंट, हलवाई आदि के पेंमेंट के लिए रिश्ते के एक भाई को स्कूटी पर बैठाकर डेयरी मोहल्ला की ओर जा रहे थे।

Haryana news: दसवीं कक्षा की छात्रा से 2 युवकों नेकिया गैंगरेप ,केस दर्ज

राम जोड़ी चौक पर पीछे से आई एक बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीन लोगों से उन्होंने इसका कारण पूछा तो उन्होंने गाली-गलौज के बाद हमला कर दिया।

रिश्ते का भाई तो स्कूटी लेकर जान बचाकर भाग गया, लेकिन हमलावरों ने उन्हें गली में ही घेर लिया। ईंट-पत्थरों व लात-घूंसों से उन पर जमकर हमला किया। उन्होंने सिर पर हेलमेट लगा रखा था, लेकिन ईंट व पत्थरों की चोट से हेलमेट भी टूट गया। उनके शरीर में गंभीर गुम चोटें आई हैं।

तमाशबीन बने रही भीड़
पीड़ित का कहना है कि आरोपी हमला करने के बाद बड़े आराम से मौके से फरार हो गए। मौके पर आए लोग तमाशबीन बने रहे। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हमलावरों का अभी तक नाम-पता मालूम नहीं हो सका है।

मामले में पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। उन्हें गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।