home page

Haryana news: पैसों के लेनदेन में फैक्टरी कर्मी की पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार

हरियाणा के सोनीपत में प्याऊ मनियारी के पास पैसों के लेनदेन में एक फैक्टरी कर्मी की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
 | 
पैसों के लेनदेन में फैक्टरी कर्मी की पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार 

पुलिस ने कर्मी के साथी के बयान पर मुकदमा दर्ज करने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 



एएसपी उपासना ने गुरुवार शाम को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दिल्ली के बवाना स्थित जेजे कॉलोनी निवासी साजिद ने कुंडली थाना पुलिस को 23 फरवरी को बताया था कि वह अपने दोस्त मूलरूप से बिहार के जिला मुर्शिदाबाद के गांव तालिब निवासी मंगलू के साथ 22 फरवरी को प्याऊ मनियारी आया था। उनका कई दिन पहले नांगल कलां के प्रविंद्र के साथ कुंडली में झगड़ा हो गया था।



जब वह मंगलवार दोपहर को प्याऊ मनियारी आए तो प्रमिंद्र ने तीन साथियों को बुला लिया। वह बाइक पर डंडे व रॉड लेकर वहां पर पहुंच गए थे।

उनके पहुंचते ही प्रविंद्र ने मंगलू को पीछे से पकड़ लिया था। बाइक पर आए युवकों ने रॉड और डंडे से मंगलू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके मुंह, सिर व नाक से खून बहने लगा।

Haryana news:सचिवालय के पास बनेगा आधुनिक विधान भवन, चंडीगढ़ के प्रशासक ने मानी विधानसभा अध्यक्ष की मांग



उसको बचाने का प्रयास करने पर साजिद को भी पीटकर घायल कर दिया था। बाइक से आने वाले हमलावरों को प्रविंद्र ने विनय उर्फ डोन, साहिद उर्फ रोहित और झाऊ कहकर बुलाया था।

वह बार-बार जान से मार देने और जिंदा नहीं छोड़ने की धमकी दे रहा था। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो चारों युवक बाइक से फरार हो गए थे। उसने घायल मंगलू को नरेला के अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। 
 


अब पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ी 


पुलिस ने मामले में पहले मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया था। बाद में हत्या के प्रयास की धारा जोड़ दी गई थी। गुरुवार को उपचार के दौरान मंगलू की मौत हो गई।

पुलिस ने मामले में हत्या की धारा भी जोड़ दी। पुलिस ने नांगल कलां के प्रमिंद्र व साहिद उर्फ रोहित और गांधी कॉलोनी दिल्ली के रहने वाले जयसम को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी को लेकर उन्होंने हमला किया था। पुलिस आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करेगी।