Haryana news: प्रताड़ित युवक ने लगाई फांसी,मां बोली- 3 युवकों ने कई बार उसके बेटे से की मारपीट

युवक ने अपने घर के कमरे में पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। युवक की मां ने 3 युवकों पर बेटे को परेशान करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जांच की जा रही है।
जहां भी मिलता था, मारपीट करते थे
मूल रूप से जींद की रहने वाली और हाल में रोहतक के सेक्टर-दो में किराए पर रहने वाली शकुंतला ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा अंकुर को सुमित, राजकुमार व हिमांशु नाम के 3 युवक काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे।
Haryana news: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी ने किया ऐसा काम होने लगी वाहवाही
बेटा उनको जहां भी मिला, उससे मारपीट करते। फोन पर भी परेशान करते। इनसे परेशान होकर बेटा अंकुर ने घर पर चुन्नी से पंखे में फंदा लगाकर फांसी लगा ली। बेटे के शव को फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी।
बेटे को जान से मारने की धमकी देते थे
मृतक की मां ने बताया है कि कई बार बेटे से फोन पर उनकी बातचीत सुनाई थी। वह बेटे को जान से मारने की धमकी देने सहित बहुत बुरा-भला कहते थे। बेटा उनकी वजह से हमेशा डरा-डरा सा रहता था।
मामले में अर्बन स्टेट थाना पुलिस का कहना है कि घटनास्थल का निरीक्षण व वीडियो ग्राफी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जांच जारी है।