home page

Haryana news: रेलवे स्टेशन पर लाखों की चोरी,महिला की ट्रॉली से निकाला रुपयों व गहनों से भरा बैग

हरियाणा के रोहतक में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में ही एक महिला यात्री के सामने रखी उसकी लगेज ट्रॉली से चार युवक लाखों के गहने व नकदी से भरे छोटे बैग को चोरी कर ले गए।
 | 

स्टेशन पर उतरकर महिला ने लगेज ट्रॉली को चेक किया और जब छोटे बैग को नहीं पाया तो उसे चोरी का पता चला। मामले में महिला ने जीआरपी थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पंजाब की है महिला

पंजाब के अबोहार की रहने वाली हिंदी नीलम इंटसिटी एक्सप्रेस में बैठकर पंजाब से रोहतक के लिए आ रहीं थीं। उनका सारा सामना एक लगेज ट्रॉली में उनके सामने ही रखा था। सामान में एक छोटे बैग में दो सोने की अंगूठी, दो चांदी के सिक्के, 90 हजार की नकदी रखी थी।

Haryana news: चांदी की पाजेब पहन 5 महीने के 'पटवारी' ने चुराया मेले का आकर्षण, खुराक जान रह जाएंगे हैरान

उन्होंने बताया कि जैसे ही ट्रेन रोहतक जंक्शन पर प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए धीमी होने लगी तो कोच में आए चार युवक उनकी लगेज ट्रॉली को उनसे दूर करके उसे घेरकर खड़े हो गए।

हड़बड़ी व यात्रियों की उतरने की जल्दबाजी को देख वह उन्हें रोक भी नहीं सकीं। ट्रेन के रुकते ही युवक उनकी ट्रॉली से हटकर चले गए। वह अपनी ट्रॉली को लेकर प्लेटफार्म पर उतरीं और उसे चेक किया तो उसमें रुपये व गहनों से भरा बैग नहीं था।

चारों युवक ही ले गए बैग

मामले में शिकायकर्ता नीलम का कहना है कि वह चारों युवक ही उनके बैग को ले गए हैं। मामला दर्ज कर जीआरपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी युवकों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जीआरपी पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़कर पूछताछ की जाएगी।