Haryana news: शादी का झांसा देकर वकील ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर जबरन कराया गर्भपात
पुलिस ने अधिवक्ता और सहयोगी महिला मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. टनकपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिवक्ता के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज होने से चर्चा का बाजार गर्म है.
अधिवक्ता पर रेप, जबरन गर्भपात और धमकाने का आरोप
रिपोर्ट में लिखाया गया है कि टनकपुर निवासी अधिवक्ता विजय शुक्ला ने महिला सहयोगी के जरिए 2018 से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है. आरोप है कि शादी की बात कहने पर धमकी दी गई.
Haryana news: जोहड़ में नहाने के लिए गए थे दोनों बच्चे, डूबने के कारण दोनों की दर्दनाक मौत
पीड़ित महिला का कहना है कि गर्भवती होने पर आरोपी ने जबरन गर्भपात भी करा दिया. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अविनाश वर्मा ने मीडिया को बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
घटना में सहयोगी महिला मित्र को भी बनाया गया आरोपी
आरोपी अधिवक्ता विजय शुक्ला और सहयोगी महिला मित्र अनीता सामंत को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है. जांच में पाए जाने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.